अमेरिका धावक ने मचाया तहलका, 60 मीटर की रेस 6.37 सेकेंड में पूरी कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 20, 2018 10:34 AM2018-01-20T10:34:34+5:302018-01-20T10:40:42+5:30

अमेरिका के क्रिस्चियन कोलमन ने 60 मीटर की इंडोर रेस 60 सेकेंड में पूरी कर रचा इतिहास

Christian Coleman makes new 60m indoor world record with time of 6-37 seconds | अमेरिका धावक ने मचाया तहलका, 60 मीटर की रेस 6.37 सेकेंड में पूरी कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

क्रिस्चियन कोलमन

अमेरिका के फर्राटा धावक क्रिस्चियन कोलमन ने 60 मीटर की इंडोर रेस 6.37 सेकेंड में पूरी करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। कोलमन ने दक्षिणी कैरोलिना में आयोजित इस रेस में 60 मीटर की रेस 6.37 सेकेंड में पूरी करते हुए अपने ही देश के मौरिस ग्रीन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1998 और 2001 में दो बार 6.39 सेकेंड में रेस पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया था। 

इस साल अपनी पहली रेस में भाग ले रहे कोलमन ने ये कमाल का रिकॉर्ड बनाने से कुछ घंटे पहले हीट्स में 6.47 सेकेंड्स का समय निकाला था। इससे पहले कोलमन का सर्वश्रेष्ठ समय 6.45 सेकेंड था जो उन्होंने पिछले साल यूएस इंडोर चैंपियनशिप की जीत के दौरान निकाला था। इसके बाद कोलेमन ने 100 मीटर की रेस 9.82 सेकेंड में पूरी करते हुए यूएस आउटडोर रेस का दूसरा सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था।

पिछले साल उसेन बोल्ट को दी थी मात

कोलमन को अमेरिका के अगले महान धावक के तौर पर देखा जा रहा है। कोलमन ने इससे पहले अगस्त में लंदन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान उसेन बोल्ट को मात देते हुए हमवतन जस्टिन गैटलिन के बाद दूसरे नंबर पर रहे थे। बोल्ट ने 100 मीटर की रेस जहां 9.95 सेकेंड में पूरी की थी तो वहीं कोलमन ने ये रेस 9.94 सेकेंड में पूरी करते हुए सबको हैरान कर दिया था।

Web Title: Christian Coleman makes new 60m indoor world record with time of 6-37 seconds

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे