कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिला चुके गोल्ड, अब फिर से अखिल कुमार को सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

By भाषा | Published: May 12, 2020 01:51 PM2020-05-12T13:51:31+5:302020-05-12T13:51:31+5:30

अर्जुन पुरस्कार विजेता ओलंपियन अखिल भारतीय खेलों में अपनी अलग पहचान रखते हैं। वह 2017 से 2019 तक मुक्केबाजी के सरकारी पर्यवेक्षक भी रहे थे।

Akhil Kumar re-inducted into NADA disciplinary panel | कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिला चुके गोल्ड, अब फिर से अखिल कुमार को सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिला चुके गोल्ड, अब फिर से अखिल कुमार को सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज अखिल कुमार को राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासन पैनल में फिर से शामिल किया गया है। अखिल हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं और अभी गुरुग्राम में एसीपी हैं। वह इससे पहले 2017 से 2019 तक इस पैनल के सदस्य थे।

नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह कार्यकाल बढ़ाने से नहीं जुड़ा है, उन्हें डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल में फिर से शामिल किया गया है।’’

अखिल ने कहा, ‘‘मैं पहले भी इस पैनल का हिस्सा था और मैं फिर से सदस्य के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिये तैयार हूं। मुझे इस भूमिका में जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी मैं उनको पूरी करने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।’’

इससे पहले इस मुक्केबाज ने डोपिंग को अपराध घोषित करने की वकालत की थी। नाडा अनुशासन पैनल में ट्रैक एवं फील्ड की एथलीट और अर्जुन पुरस्कार विजेता अश्विनी नचप्पा भी शामिल हैं।

Web Title: Akhil Kumar re-inducted into NADA disciplinary panel

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे