Narendra Modi In Nanded: 'अमेठी की तरह, वायनाड भी छोड़ भागेंगे', PM नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर हमला

By आकाश चौरसिया | Published: April 20, 2024 02:11 PM2024-04-20T14:11:26+5:302024-04-20T14:29:08+5:30

Narendra Modi In Nanded: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस के शहजादे, उन्हें अभी वायनाड में संकट दिख रहा है, जैसे अमेठी से भागना पड़ा, आप मान के चलिए वो वायनाड को भी छोड़ जाएंगे"।

PM Narendra Modi Attacks Rahul Gandhi Nanded Maharashtra he left also waynad | Narendra Modi In Nanded: 'अमेठी की तरह, वायनाड भी छोड़ भागेंगे', PM नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर हमला

फाइल फोटो

HighlightsNarendra Modi In Nanded: पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधई पर साधा निशानाNarendra Modi In Nanded: उन्होंने आगे कहा कि वो वायनाड भी छोड़ भागेंगेNarendra Modi In Nanded: यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके लिए नई सीट ढूढ़ेगी

Narendra Modi In Nanded: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी रैली में राहलु गांधी को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वह वायनाड से भाग जाएंगे और देश की सबसे पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस उनके लिए दूसरी सीट ढूढ़ेगी। रैली में संबोधन उन्होंने शुरुआत ही राहुल गांधी पर हमला करते हुए की। पीएम ने दावा किया अमेठी से भाजपा लीडर स्मृति ईरानी के हाथों मिली हार के बाद वो वहां छोड़कर केरला के वायनाड पहुंच गए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, "कांग्रेस के शहजादे, उन्हें भी वायनाड में संकट दिख रहा है, जैसे अमेठी से भागना पड़ा, आप मान के चलिए वो वायनाड को भी छोड़ जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि केरला के सीएम पिनाराई विजयन ने कांग्रेस नेता पर ऐसी भाषा बोली है जिसका इस्तेमाल मैं भी उनके लिए नहीं करता। मुझे यकीन है कि वायनाड में मतदान पूरा होने के बाद कांग्रेस अपने शहजादा के लिए एक और सुरक्षित सीट की तलाश करेगी"।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में देश की जनता ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को एकजुट होकर वोट दिया। उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन अपने में ही 25 फीसदी लोकसभा सीटों को लेकर लड़ाई कर रहा है। वो आगे कहते हैं कि अगर इस समय ये हालत है, तो चुनाव बाद क्या होगा आप समझ सकते हैं। 

Web Title: PM Narendra Modi Attacks Rahul Gandhi Nanded Maharashtra he left also waynad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे