Lok Sabha Election Phase 3: कुल 95 सीटों पर इस दिन होगा मतदान, जानें वो कौन से राज्य और किन लोकसभा सीटों पर है वोटिंग

By आकाश चौरसिया | Published: April 28, 2024 11:09 AM2024-04-28T11:09:38+5:302024-04-28T11:27:30+5:30

Lok Sabha Election Phase 3: तीसरे चरण के बाद चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होगी, यहां पर कुल 1351 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम के जरिए होना है। 

Phase 3 Voting will be held total 95 seats this day know which states and which Lok Sabha seats voting | Lok Sabha Election Phase 3: कुल 95 सीटों पर इस दिन होगा मतदान, जानें वो कौन से राज्य और किन लोकसभा सीटों पर है वोटिंग

फाइल फोटो

Highlights12 राज्यों की कुल 95 सीटों पर तीसरे चरण में होने जा रहा है मतदान गुजरात समेत असम की सीटों पर होनी है वोटिंगगोवा, दमन और दीव की 2-2 सीटों के लिए इस चरण में ईवीएम के जरिए डलेंगे वोट

Lok Sabha Election Phase 3: लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण 19 अप्रैल और दूसरे चरण को वोटिंग 26 अप्रैल को हो चुकी है। जबकि, तीसरे चरण के लिए वोटिंग 7 मई को 94 लोकसभा सीटों पर होने जा रही है, जिसमें 12 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश शामिल है। यहां पर कुल 1351 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। 

हालांकि, तीसरे चरण में असम की 4 सीटों पर, बिहार की 5 सीटों पर, छत्तीसगढ़ की 7 सीटों, गोवा की 2 सीट, गुजरात की 26 सीटों, कर्नाटक की 14 सीटों, मध्य प्रदेश की 9 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों, उत्तर प्रदेश की 10 सीट, पश्चिम बंगाल की 4 सीट, दादर और नागर हवेली और दमन और दीव की 2 सीटों और जम्मू और कश्मीर की 1 सीट पर वोटिंग होनी है। 

Lok Sabha Election Phase 3: तीसरे चरण के बाद चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और आखिर यानी सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इसमें ये पता चल जाएगा कि कौन सी पार्टी को मिला बहुमत और किसको मिला विपक्ष में बैठने का मौका।

Lok Sabha Election Phase 3: इस बीच गौर करने वाली बात ये है कि गुजरात में आने वाली सभी 26 सीटों के लिए वोटिंग एक ही चरण यानी तीसरे फेज में वोटिंग संपन्न होने जा रही है और इसलिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

Lok Sabha Election Phase 3: असम की 4 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है, जिसमें धुबरी, कोकराझार, बारपेटा और गुहावाटी शामिल है। 

Lok Sabha Election Phase 3: इसके अलावा बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में तीसरे चरण की वोटिंग होने जा रही है। 

Lok Sabha Election Phase 3: जबकि, छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर भी वोटिंग होने वाली है, जहां सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और राजधानी रायपुर भी शामिल है। 

दूसरी तरफ गोवा की 2 सीटों में होने जा रही, जिसमें उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा की सीटें में मतदान होने जा रहा है। 

Lok Sabha Election Phase 3: गौरतलब है कि गुजरात की कुल 26 की 26 सीटों पर मतदान होना है, जिसमें कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत , नवसारी और वलसाड आती है। 

Lok Sabha Election Phase 3: हालांकि दक्षिणी राज्य की 14 सीटें भी इसमें शामिल हैं जहां तीसरे चरण की वोटिंग होनी है। इनमें चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा शहर है। 

Lok Sabha Election Phase 3: मध्य प्रदेश की 8 सीट, जिनमें शामिल भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर और विदिशा हैं। 

Lok Sabha Election Phase 3: महाराष्ट्र की 11 सीटों में बारामती सीट जो इस बार बहुत खास है क्योंकि यहां से पवार परिवार आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहा है, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापीर और हातकनांगल भी है। 

Lok Sabha Election Phase 3: दूसरी तरफ सबसे ज्यादा सीटों वाला प्रदेश यानी यूपी की करीब 10 सीटों पर इस बार मतदान होने जा रहा है, इसमें संभल, हाथरस, आगरा (एससी), फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, आंवला और बरेली आती है। 

Lok Sabha Election Phase 3: वहीं, पश्चिम बंगाल की कुल 42 में से 4 सीटों में पर मतदान होगा, जिसमें मालदाहा उत्तर, मालदाहा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद शामिल है। 

Lok Sabha Election Phase 3: वहीं, दादरा और नगर हवेली/दमन और दीव की 2 सीटों पर वोटिंग होनी है। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर जहां से दिग्गज नेता महबूबा मुफ्ती और गुलाम नबी आजाद आमने सामने हैं। 

Web Title: Phase 3 Voting will be held total 95 seats this day know which states and which Lok Sabha seats voting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे