Lok Sabha Election 2024: "अगर योगी, मोदी को अपना नहीं समझते, ...गद्दार", सांसद महेश शर्मा ने विपक्षी पर बोला हमला

By आकाश चौरसिया | Published: April 17, 2024 03:21 PM2024-04-17T15:21:35+5:302024-04-17T15:39:05+5:30

Noida Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्ध नगर से भाजपा के प्रत्याशी महेश शर्मा ने राजपूत समुदाय के सम्मेलन में विपक्षी उम्मीदवार महेंद्र नागर पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो योगी, मोदी को अपना नहीं समझता, वो अपने बाप को अपना नहीं समझता।

Lok Sabha Election 2024 Mahesh Sharma attacks SP candidate says if Yogi Modi does not consider as his own then he is traitor | Lok Sabha Election 2024: "अगर योगी, मोदी को अपना नहीं समझते, ...गद्दार", सांसद महेश शर्मा ने विपक्षी पर बोला हमला

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsLok Sabha Election 2024: नोएडा में हुई एक रैली में महेश शर्मा ने कर दी ऐसी टिप्पणी Lok Sabha Election 2024: उनकी इस बात का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैLok Sabha Election 2024: इसमें वो प्रधानमंत्री और यूपी मुख्यमंत्री के बारे में बात करते दिखे

Noida Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्ध नगर से भाजपा के प्रत्याशी महेश शर्मा ने आयोजित हुए एक सम्मेलन में कहा कि जो भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नहीं समझते, वह अपने बाप को भी अपना नहीं समझते हैं। इतने पर ही नहीं रुके भाजपा प्रत्याशी, उन्होंने आगे कहा कि अगर योगी मोदी से ज्यादा कोई अपना है और अपना कहने की बात करता है तो वह देश का गद्दार है। उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर खूब वायरल हो रहा है। 

ये बात उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार महेंद्र नागर के लिए कही, क्योंकि सपा उम्मीदवार ने कैंपेन के दौरान भाजपा के बजाय सपा को वोट देने की अपील की और कहा कि इस बार सपा को जिताना है। इस बात की जानकारी मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार महेश शर्मा को हुई, तो उन्होंने भरी सभा में विपक्षी कैंडिडेट पर जमकर निशाना साधा। यह उस समय की बात है, जब राजपूत समुदाय की ओर से बैठक बुलाई गई थी। 

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा 2024 सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद महेश शर्मा को टिकट दिया है, जबकि उनके सामने समाजवादी पार्टी ने महेंद्र नागर को उतार दिया है। महेंद्र नागर भी एक डॉक्टर हैं और वो साल 1999 से राजनीति में हैं। महेंद्र नागर ने कांग्रेस पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और फिर साल 2022 में वो समाजवादी पार्टी से जुड़ गए। 

Web Title: Lok Sabha Election 2024 Mahesh Sharma attacks SP candidate says if Yogi Modi does not consider as his own then he is traitor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे