Home Ministry Bomb Threat: स्कूल, अस्पताल के बाद गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली

By धीरज मिश्रा | Published: May 22, 2024 06:02 PM2024-05-22T18:02:10+5:302024-05-22T18:24:38+5:30

Home Ministry Bomb Threat: स्कूल, अस्पताल के बाद अब दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालाय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

delhi Home Ministry BombThreat mail North Block Delhi Fire Service | Home Ministry Bomb Threat: स्कूल, अस्पताल के बाद गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली

Photo credit twitter

Highlightsगृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिलीपुलिस को भेजे गए मेल को फर्जी करार दिया गया कार्यालाय की जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

Home Ministry BombThreat: स्कूल, अस्पताल के बाद अब दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालाय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, नई दिल्ली इलाके में नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था। इंडिया टूडे की खबर के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे धमकी भरा मेल मिलने पर दिल्ली पुलिस हरकत में आई। भवन की गहन तलाशी ली गई। लेकिन पुलिस को इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने ईमेल को 'फर्जी' भी करार कर दिया। पुलिस के अनुसार, कहां से यह ईमेल भेजा गया, उसका आईपी पता नहीं चल पाया है।

100 से ज्यादा स्कलों को उड़ाने की धमकी मिली

गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पहले दिल्ली एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसके बाद नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि, दिल्ली पुलिस की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं, मेल को फेक भी बताया गया।

वहीं, स्कूलों के अलावा अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें डाबरी में दादा देव अस्पताल , हरि नगर में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, दिलशाद गार्डन में गुरु तेग बहादुर अस्पताल, मलका गंज में हिंदू राव अस्पताल और अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल और राजपुर रोड का हॉस्पिटल शामिल है।

कौन खेल रहा खेल

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि माह के आरंभ में जिस तरह से पहले स्कूल, फिर अस्पताल, एयरपोर्ट के नाम बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जांच में सभी मेल फर्जी पाए गए हैं। हालांकि, पुलिस लगातार खंगाल रही है कि इन मेल का आईपी पता लगाया जा सके। जिससे मेल भेजने वाले लोगों को गिरफ्तार कर सके। मालूम हो कि गृह मंत्रालय ने अपने एक बयान में बम की धमकी मिलने वाले ईमेल को फर्जी बताया था।

Web Title: delhi Home Ministry BombThreat mail North Block Delhi Fire Service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे