Sunita Kejriwal On Kejriwal Custody: ' उनकी तबियत ठीक नहीं', केजरीवाल को तंग किया जा रहा है, सुनीता केजरीवाल की आई प्रतिक्रिया

By धीरज मिश्रा | Published: March 28, 2024 04:12 PM2024-03-28T16:12:13+5:302024-03-28T16:28:31+5:30

Sunita Kejriwal On Kejriwal Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उन्हें एक अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Delhi Excise Policy Case live updates Sunita kejriwal said kejriwal is not doing well | Sunita Kejriwal On Kejriwal Custody: ' उनकी तबियत ठीक नहीं', केजरीवाल को तंग किया जा रहा है, सुनीता केजरीवाल की आई प्रतिक्रिया

Photo credit twitter

Highlightsअरविंद केजरीवाल की रिमांड पर बोली पत्नी सुनीता केजरीवाल सुनीता ने कहा, उनकी तबियत ठीक नहीं हैसुनीता ने कहा आपके सीएम को परेशान किया जा रहा है

Sunita Kejriwal On Kejriwal Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उन्हें एक अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया गया है। गुरुवार को कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल को पेश किया। कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल की सात दिनों की रिमांड मांगी थी। वहीं, केजरीवाल ने अपना पक्ष रखा था। केजरीवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ 4 बयान हैं।

जिन बयानों के आधार पर चांदनी चौक का एक जेब कतरा ना पकड़ा जाए, उस बयान पर एक सीटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि पूरी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया। कोर्ट ने अपने फैसले में केजरीवाल को राहत नहीं दी। वहीं, केजरीवाल को 1 अप्रैल तक रिमांड मिलने के बाद केजरीवाल की पत्नी ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। शुगर लगातार लो हो रहा है। सुनीता ने कहा कि जनता जवाब देगी।

केजरीवाल की रिमांड पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज सीएम ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा है। ईडी द्वारा प्रस्तुत सभी आरोपपत्रों में से केवल चार में बिना किसी सबूत के उसके नाम का उल्लेख है। गोपाल राय ने कहा कि सरथ रेड्डी सीएम के खिलाफ बयान दिया था, उसे पहले ही रिहा कर दिया गया है। क्योंकि उसने चंदे के जरिए बीजेपी को रिश्वत दी थी।

बीजेपी मांग रही है इस्तीफा

दिल्ली की कथित शराब घोटाला में गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग बीजेपी की ओर से तेज कर दी गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि अरविंद को इस्तीफा देना चाहिए। वहीं, एक निजी चैनल के कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी। इसी से संबंधित जब केजरीवाल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

Web Title: Delhi Excise Policy Case live updates Sunita kejriwal said kejriwal is not doing well

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे