शराब घोटाला मामला: अरविंद केजरीवाल और के. कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला

By आकाश चौरसिया | Published: April 23, 2024 02:26 PM2024-04-23T14:26:38+5:302024-04-23T14:46:42+5:30

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. केविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है।

Arvind Kejriwal extends judicial custody till May 7 Rouse Avenue Court decision | शराब घोटाला मामला: अरविंद केजरीवाल और के. कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsदिल्ली की कोर्ट ने के. कविता और अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी हैसुनवाई के दौरान सभी आरोपी कोर्ट में वर्चुअली पेश हुएइस मामले में 'आप' के कथित फंड मैनेजर चनप्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं

शराब घोटाला मामला: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति मामले से संबंधित मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता और गोवा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के कथित फंड मैनेजर चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। हालांकि, अब दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी खत्म कर दी गई है। 

इस दौरान कोर्ट में अरविंद केजरीवाल, के. कविता और चनप्रीत सिंह को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट का यह फैसला आम आदमी पार्टी के संयोजक की उस याचिका को खारिज करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की उपस्थिति में अपने डॉक्टर के साथ रोजाना 15 मिनट के चिकित्सीय परामर्श की अनुमति देने की मांग की थी।

दिल्ली की अदालत ने निर्देश दिया कि आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाए और किसी विशेष परामर्श की आवश्यकता के मामले में तिहाड़ जेल अधिकारी एम्स निदेशक द्वारा गठित एक मेडिकल बोर्ड को नियुक्त करेंगे, जिसमें एक एंडोक्रिनोलॉजिस्ट और एक मधुमेह विशेषज्ञ शामिल होंगे।

आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली सीएम से पहले तेलंगाना में एमएलसी और बीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। ईडी ने 46 वर्षीय कविता को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स आवास से गिरफ्तार किया था।

Web Title: Arvind Kejriwal extends judicial custody till May 7 Rouse Avenue Court decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे