Rae Bareli Lok Sabha seat: राहुल गांधी और भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह हैं 'करोड़पति', जानें दोनों उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा

By रुस्तम राणा | Published: May 3, 2024 08:49 PM2024-05-03T20:49:21+5:302024-05-03T20:54:52+5:30

Lok Sabha Elections 2024: अपने नामांकन पत्र में राहुल गांधी ने अपनी चल संपत्ति 9 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है, जबकि अचल संपत्ति 11 करोड़ रुपये बताई गई है। राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से शिक्षा में एम फिल हैं।

Rae Bareli Lok Sabha seat: Rahul Gandhi and BJP's Dinesh Pratap Singh are 'crorepatis', know the details of assets of both the candidates | Rae Bareli Lok Sabha seat: राहुल गांधी और भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह हैं 'करोड़पति', जानें दोनों उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा

Rae Bareli Lok Sabha seat: राहुल गांधी और भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह हैं 'करोड़पति', जानें दोनों उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा

Highlightsराहुल गांधी की चल संपत्ति 9 करोड़ से अधिक, जबकि चल संपत्ति 11 करोड़ रुपये बताईवहीं वहीं दिनेश प्रताप सिंह के पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल, 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्तियूपी की रायबरेली लोकसभा सीट में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होना है

नई दिल्ली: कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को यहां रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है और उनके हलफनामे के अनुसार, वे दोनों करोड़पति हैं। अपने नामांकन पत्र में राहुल गांधी ने अपनी चल संपत्ति 9 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है, जबकि अचल संपत्ति 11 करोड़ रुपये बताई गई है। राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से शिक्षा में एम फिल हैं।

दिनेश प्रताप सिंह की सालाना आय 22 लाख रुपये से अधिक

वहीं दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी सालाना आय 22 लाख रुपये से ज्यादा दिखाई है। इसके अलावा उन्होंने अपनी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और पत्नी की 34 लाख रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी अचल संपत्ति की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई है, जबकि पत्नी के नाम पर उन्होंने 40 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत बताई है। दिनेश प्रताप सिंह की शिक्षा स्नातक है।

वायनाड में राहुल गांधी ने घोषित की थी 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

इससे पहले केरल की वायनाड लोकसभा सीट से गांधी ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी। उन्होंने हलफनामे में 9,24,59,264 रुपये की चल संपत्ति घोषित की थी और अपनी स्वयं अर्जित अचल संपत्ति का मूल्य 7,93,03,977 रुपये दिखाया था। 

राहुल गांधी को विरासत में मिली है इतनी संपत्ति

हलफनामे में यह भी कहा गया है कि स्व-अर्जित अचल संपत्ति का वर्तमान बाजार मूल्य 9,04,89,000 रुपये और विरासत में मिली संपत्ति का मूल्य 2,10,13,598 रुपये है। गांधी ने दावा किया है कि उन पर 49,79,184 रुपये की देनदारी थी। 

20 मई को रायबरेली में होगा चुनाव

कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की घोषणा की। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ववर्ती सोनिया गांधी की सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह बहुप्रतीक्षित निर्णय तब आया जब पार्टी ने इसी दिन अपने लोकसभा पत्ते खोले। रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।

Web Title: Rae Bareli Lok Sabha seat: Rahul Gandhi and BJP's Dinesh Pratap Singh are 'crorepatis', know the details of assets of both the candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे