Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीट, बहुमत के लिए कितने विधायक की जरूरत, भाजपा पहले ही जीत चुकी 10 सीट!

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 4, 2024 05:20 PM2024-05-04T17:20:12+5:302024-05-04T17:21:38+5:30

Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024: निगरानी के लिए पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुखु आपा के साथ पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को तैनात किया गया है।

Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024 Voting ends 60 assembly seats how many MLAs needed for majority BJP already won 10 seats | Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीट, बहुमत के लिए कितने विधायक की जरूरत, भाजपा पहले ही जीत चुकी 10 सीट!

file photo

Highlights 19 अप्रैल को कुल 8,92,694 मतदाताओं में से 82.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही दस विधानसभा सीट निर्विरोध जीत चुकी है। लोकसभा चुनाव में 77.51 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीट और लोकसभा की 2 सीट पर मतदान संपन्न हो गया है। 19 अप्रैल को मतदान हुआ और 2 जून को मतगणना की जाएगी। आपको बता दें कि अभी यहां पर भाजपा की सरकार है और बहुमत के लिए 31 विधायक की जरूरत है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सैन ने मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है और ईवीएम की सुरक्षा कड़ी की गई है। निगरानी के लिए पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुखु आपा के साथ पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को तैनात किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर कई सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और इस बार अगर ऐसा कुछ होता है या कोई गैरकानूनी तरीके से ईवीएम छीनने या छूने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 60 सदस्यीय विधानसभा के 50 विधायकों को चुनने के लिए 19 अप्रैल को कुल 8,92,694 मतदाताओं में से 82.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही दस विधानसभा सीट निर्विरोध जीत चुकी है। राज्य में लोकसभा चुनाव में 77.51 प्रतिशत मतदान हुआ था। विधानसभा चुनाव की मतगणना दो जून को होगी, जबकि लोकसभा चुनाव के लिए पड़े मतों की गिनती चार जून को होगी।

लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मतदान प्रतिशत में अंतर की वजह 10 विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने और वहां मतदान नहीं कराए जाने की वजह से है। वर्ष 2019 में भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे और तब राज्य में 83.33 प्रतिशत मतदान हुआ था।

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू, मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चौना मीन मतदान करने वालों में शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि रीजीजू ने नवनिर्मित बिचोम जिले में अपने गांव नफरा में अपना वोट डाला, जबकि खांडू ने तवांग जिले के मुक्तो निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी माध्यमिक विद्यालय बोम्बा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कुल मिलाकर 8,92,694 मतदाता विधानसभा चुनाव में 133 उम्मीदवारों और लोकसभा चुनाव में 14 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। अरुणाचल पश्चिम संसदीय सीट पर रीजीजू और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी समेत आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। अरुणाचल पूर्व से मौजूदा भाजपा सांसद तापिर गाओ और कांग्रेस उपाध्यक्ष बोसीराम सिरम चुनाव लड़ रहे छह उम्मीदवारों में शामिल हैं।

English summary :
Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024 Voting ends 60 assembly seats how many MLAs needed for majority BJP already won 10 seats


Web Title: Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024 Voting ends 60 assembly seats how many MLAs needed for majority BJP already won 10 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे