IPL 2024: हार के बाद भी टीम में बदलाव नहीं करेंगे हार्दिक, मुंबई इंडियंस के कप्तान ने खिलाड़ियों में जताया भरोसा

टीम की खराब हालत के बाद भी कप्तान हार्दिक को चुनी गई टीम पर भरोसा है और उन्होंने अंतिम एकादश में बड़े बदलाव करने से इनकार कर दिया है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 23, 2024 01:20 PM2024-04-23T13:20:58+5:302024-04-23T13:22:24+5:30

IPL 2024 Mumbai Indians captain Hardik will not make changes in the team even after the defeat | IPL 2024: हार के बाद भी टीम में बदलाव नहीं करेंगे हार्दिक, मुंबई इंडियंस के कप्तान ने खिलाड़ियों में जताया भरोसा

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsकप्तान हार्दिक को चुनी गई टीम पर भरोसा है उन्होंने अंतिम एकादश में बड़े बदलाव करने से इनकार कर दिया हैमुंबई इंडियंस 8 मुकाबलों में 5 हार और 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर 7वें पायदान पर

IPL 2024: मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में हार मिली।  इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 20 ओवर में जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी की बदौलत 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस हार के बाद मुंबई इंडियंस 8 मुकाबलों में 5 हार और 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर 7वें पायदान पर है। 

हालांकि टीम की खराब हालत के बाद भी कप्तान हार्दिक को चुनी गई टीम पर भरोसा है और उन्होंने अंतिम एकादश में बड़े बदलाव करने से इनकार कर दिया है। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि मैं चिप और चॉप में ज्यादा विश्वास नहीं करता, मुझे खिलाड़ियों का समर्थन करना पसंद है और ध्यान हमेशा अच्छा क्रिकेट खेलने, अपनी योजनाओं पर टिके रहने और यह सुनिश्चित करने पर होगा कि हम बुनियादी गलतियाँ न करें। 

उन्होंने कहा कि खेल के बाद, खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराने का यह सही समय नहीं है, हर कोई पेशेवर है, वे अपनी भूमिकाएँ जानते हैं। हम जो कर सकते हैं वह इस खेल से सीख सकते हैं और जो गलतियाँ हमने की हैं, उन्हें सुधारें और सुनिश्चित करें कि हम ऐसा न करें। टीम के भीतर, व्यक्तिगत रूप से, हमें अपनी खामियों को स्वीकार करना होगा और शायद उन पर काम करना होगा।

हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों मुकाबले में अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में हमें गेंदों को स्टंप्स पर रखा था लेकिन हमने उन्हें पावर प्ले में शरीर से दूर गेंदबाजी की। यह मैदान पर हमारा सबसे अच्छा दिन नहीं था। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। हर कोई अपनी भूमिका जानता है, हमें अपनी गलतियों को सुधारने की जरूरत है और उन्हें दोहराया नहीं जाए।’’

Open in app