नेस्ले इंडिया को तीसरी तिमाही में 37.28 प्रतिशत का हुआ फायदा, मुनाफा बढ़कर 908.08 करोड़ हुआ

By धीरज मिश्रा | Published: October 20, 2023 11:25 AM2023-10-20T11:25:56+5:302023-10-20T11:32:55+5:30

कंपनी का राजस्व 9.5 फीसदी बढ़कर 5036.8 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि एक साल पहले की अविध में 4601.8 करोड़ रुपये था।

Nestle India's profit increased by 37.28 percent in the third quarter, profit increased to Rs. 908.08 crore. | नेस्ले इंडिया को तीसरी तिमाही में 37.28 प्रतिशत का हुआ फायदा, मुनाफा बढ़कर 908.08 करोड़ हुआ

फाइल फोटो

Highlightsनेस्ले इंडिया कंपनी को 908.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआकंपनी को मुनाफे में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुईकंपनी का राजस्व 9.5 फीसदी बढ़कर 5036.8 करोड़ रुपये हो गया है

Nestle: घर घर में मैगी पहुंचाने वाली नेस्ले इंडिया कंपनी को 908.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। देश में यह कंपनी कॉफी, चॉकलेट के साथ ही साथ अन्य उत्पाद बेच रहा है। नेस्ले इंडिया कंपनी द्वारा दिए गए आंकडे के अनुसार, कंपनी को 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद से ही कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है।

सितंबर तीसरी तिमाही तक कंपनी की आय रिपोर्ट मजबूत हुई है। आय रिपोर्ट आने के बाद नेस्ले इंडिया के शेयर की कीमत में एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची है। बीएसई पर नेस्ले इंडिया के शेयर 1.90 फीसदी बढ़कर 24, 580.35 पर पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के तीसरी तिमाही(जुलाई-सितंबर) में कंपनी को 37.28 प्रतिशत का शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी को इस बढ़ोतरी से मुनाफा 908.08 पहुंच गया है।

गत वर्ष कंपनी को 661.46 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफ हुआ था। शेयर बाजार को नेस्ले इंडिया लिमिटेड कंपनी ने जानकारी देकर कहा कि कंपनी का राजस्व 9.5 फीसदी बढ़कर 5036.8 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि एक साल पहले की अविध में 4601.8 करोड़ रुपये था। जुलाई सितंबर तिमाही में ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 1009.6 करोड़ में 21.3 फीसदी बढ़कर 1225 करोड़ हुआ।

ईबीआईटीडीए का सालाना मार्जिन 22.1 प्रतिशत से 220 आधार अंक(बीपीएस) घटकर 24.3 प्रतिशत हो गया। शुद्ध बिक्री 9.43 प्रतिशत बढ़कर 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। यही गत वर्ष इससे थोड़ा कम था। पिछले साल इस अवधि में 4,577.44 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि किसी तिमाही में 5 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना कंपनी के लिए बेहद ही खास है। तीसरी तिमारी में कुल खर्च 5.92 प्रतिशत बढ़कर 3954.49 रहा। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2023 के लिए 140 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया और 1:10 के अनुपात में शेयर विभाजन को भी मंजूरी दी। कंपनी का इस पर 1349.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका पेमेंट अगले महीने से किया जाएगा।

Web Title: Nestle India's profit increased by 37.28 percent in the third quarter, profit increased to Rs. 908.08 crore.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे