Market Close Highlights: BSE 480 प्वाइंट चढ़कर 74 हजार पर बंद, निफ्टी में भी आई उछाल

By आकाश चौरसिया | Published: April 25, 2024 04:06 PM2024-04-25T16:06:20+5:302024-04-25T16:24:04+5:30

Market Close Highlights: बीएसई सेंसेक्स 486.50 प्वाइंट ऊपर चढ़कर 74,339.44 पर बंद हुआ। यही नहीं निफ्टी भी बाजार में 167.95 चढ़ा और आज 22,570 प्वाइंट्स के साथ मार्केट में बंद हुआ है।

Market Close Highlights BSE Sensex 480 up in market Nifty close 23000 | Market Close Highlights: BSE 480 प्वाइंट चढ़कर 74 हजार पर बंद, निफ्टी में भी आई उछाल

फाइल फोटो

HighlightsMarket Close Highlights: निफ्टी और सेंसेक्स के शेयर बाजार में चढ़ेMarket Close Highlights: इसके साथ मार्केट में पॉजिटिव ट्रेंड रहाMarket Close Highlights: दूसरी तरफ वैश्विक बाजार में गिरावट हुई

Market Close Highlights: बीएसई सेंसेक्स 486.50 प्वाइंट ऊपर चढ़कर 74,339.44 पर बंद हुआ। यहीं नहीं आज निफ्टी ने भी कमाल किया और बाजार में 167.95 चढ़ा, इसके साथ यह 22,570 प्वाइंट्स के साथ मार्केट में बंद हुआ है। वैश्विक बाजार में भी 3 दिनों से चली आ रही बढ़त के बाद गुरुवार को बाजार में तगड़ा झटका लगा है, लेकिन इससे भारतीय बाजार में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।  

Market Close Highlights: हालांकि भारतीय बाजार में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर का बोलबाला रहा और इस कारण इनके शेयरों में 0.64 फीसदी और 0.50 फीसद की उछाल आई, जबकि एफएमसीजी और आईटी सेक्टरों का भी हाल अच्छा रहा, दोनों के शेयर 0.67 फीसद और 0.32 प्रतिशत बढ़ गया।

Market Close Highlights: निफ्टी 50 पर 50 में से नौ शेयर डिप भी कर गए। इनमें कोटक महिंद्रा बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई लाइफ और टाइटन शीर्ष पर रहे, जबकि एक्सिस बैंक, एसबीआई, डॉ रेड्डीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और हीरो मोटोकॉर्प शीर्ष लाभ में रहे।

Market Close Highlights: सेंसेक्स के 30 में से पांच स्टॉक, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स गिरावट दर्ज की गई, जबकि एक्सिस बैंक, एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा शीर्ष लाभ में रहे।

Market Close Highlights: फेसबुक और इंस्टाग्राम के माता-पिता मेटा के निराशाजनक पूर्वानुमानों ने तकनीक को प्रभावित किया, जबकि 1990 के बाद पहली बार येन की कीमत 155 प्रति डॉलर तक गिर गई, जिससे एफएक्स व्यापारियों को हस्तक्षेप की चेतावनी पर रखा गया।

Market Close Highlights: गौरतलब है कि यूएस में जीडीपी डेटा और बिक टेक की कमाई कुछ देर बाद सामने आ जाएंगी, यही नहीं मेटा के भाव में भी 15 फीसदी की गिरावट आई है।

Market Close Highlights: एशियाई व्यापार में जापान का तकनीकी में निक्केई 2 फीसदी फिसल गया और शुरुआती सौदे में यूरोपीय तकनीकी स्टॉक 0.8% नीचे आ गए क्योंकि टेस्ला द्वारा अगले साल की शुरुआत में नए मॉडल का वादा करने के बाद व्यापारियों ने पिछले दिन की तुलना में काफी विपरीत प्रदर्शन किया।

Web Title: Market Close Highlights BSE Sensex 480 up in market Nifty close 23000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे