Ukraine President on Modi: 'खूनी के गले लगे सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता', PM मोदी और पुतिन की मुलाकात पर भड़के जेलेंस्की

By आकाश चौरसिया | Updated: July 9, 2024 17:21 IST2024-07-09T15:41:38+5:302024-07-09T17:21:59+5:30

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि आज क्रूर मिसाइल हमला रूस की ओर से किया गया जिसमें करीब 37 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का दुनिया के सबसे बड़े खूनी को गले लगाना बेहद अफसोसजनक और चिंता का विषय है।

Zelensky furious over the meeting between PM Modi and Putin said leader of largest democracy met a murderer | Ukraine President on Modi: 'खूनी के गले लगे सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता', PM मोदी और पुतिन की मुलाकात पर भड़के जेलेंस्की

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा पर कड़ी आलोचना करते हुए कह दिया है। एक तरफ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं और दूसरी तरफ दुनिया का सबसे बड़ा खूनी है, इस मुलाकात से वो पूरी तरह से आग बबूला हो गए हैं क्योंकि आज ही यूक्रेन के बड़े अस्पताल में हमला हुआ, जहां 170 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिसमें 37 लोगों की मौत हुई है। घायलों में बच्चे भी शामिल है। 

यूक्रेन की ओर से बताया गया कि यह क्रूर मिसाइल हमला में बड़ी दुर्घटना है। यह बहुत अफसोसजनक है और मन को झकझोर देने वाली बात है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय दौर पर रूस पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और आज इंडियन डायसपोरा को संबोधित किया। 

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए कहा, आज का बड़ा हादसा यूक्रेन के बच्चों वाले बड़े अस्पताल पर रूसी मिसाइल हमले में हुआ। आगे बताया कि 170 घायलों में 13 बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में हमले करने की योजना के सीधे मायने है कि कैंसर से पीड़ित युवा को शिकार बनाया जाए। कई लोग मलबे के नीचे दब गए। 

यूक्रेन में पीएम मोदी ने वार रुकवा दी, कांग्रेस प्रवक्ता ने ली चुटकी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे को आड़े हाथों लेते हुए कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि खुद से बने विश्व गुरू हैं पीएम नरेंद्र मोदी, जिन्होंने अपने को ही विश्वबंधु का टाइटल से संबोधित किया। अब यूक्रेन में हुए बम धमाके पर क्या कहेंगे कि यूक्रेन में मैंने वार रुकवा दी है।

Web Title: Zelensky furious over the meeting between PM Modi and Putin said leader of largest democracy met a murderer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे