ईरान द्वारा संभवत: यमन में हूती विद्रोहियों को भेजी जा रहे हथियारों की खेप जब्त: अमेरिकी नौसेना

By भाषा | Updated: December 23, 2021 12:13 IST2021-12-23T12:13:35+5:302021-12-23T12:13:35+5:30

Weapons consignments probably being sent by Iran to Houthi rebels in Yemen have been seized: US Navy | ईरान द्वारा संभवत: यमन में हूती विद्रोहियों को भेजी जा रहे हथियारों की खेप जब्त: अमेरिकी नौसेना

ईरान द्वारा संभवत: यमन में हूती विद्रोहियों को भेजी जा रहे हथियारों की खेप जब्त: अमेरिकी नौसेना

दुबई, 23 दिसंबर (एपी) अमेरिकी नौसेना ने बताया कि उसने एक मछली पकड़ने वाले जहाज में रखे हथियारों की एक बड़ी खेप जब्त की है, जिसे कथित तौर पर ईरान युद्धग्रस्त देश यमन भेज रहा था।

अमेरिकी नौसेना के गश्ती जहाजों ने ओमान और पाकिस्तान से दूर अरब सागर के उत्तरी हिस्से में सोमवार से शुरू हुए अभियान के दौरान के दौरान एक मछली पकड़ने वाला जहाज पकड़ा। नौसैनिक इस जहाज पर गए और वहां उन्हें कालाश्निकोव प्रकार की 1,400 राइफल और 2,26,600 राउंड आयुध मिले तथा इस पर चालक दल के पांच सदस्य सवार थे, जो यमन के हैं।

यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों और सऊदी समर्थित सैन्य गठबंधन के बीच संघर्ष चल रहा है। पश्चिमी देशों और संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ लगातार ईरान पर अवैध तरीके से वर्षों से विद्रोहियों को हथियार और तकनीक मुहैया कराने के आरोप लगा रहे हैं, जिससे यमन में गृह युद्ध को बढ़ावा मिलता है और विद्रोही पड़ोसी सऊदी अरब पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करते हैं।

हालांकि, ईरान हूती विद्रोहियों को हथियार की खेप पहुंचाने की बात से इनकार करता रहता है जबकि इसके समर्थन में सबूत मिले हैं। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने हथियारों की इस खेप पर टिप्पणी के आग्रह पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी।

बुधवार रात नौसेना के बहरीन स्थित पांचवें बेड़े ने हथियारों की इस खेप को भेजने के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया और बताया कि यह जहाज उस मार्ग पर था जहां से ‘‘ऐतिहासिक रूप से अवैध तरीके से यमन में हूती विद्रोहियों को हथियारों की खेप मुहैया कराई जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Weapons consignments probably being sent by Iran to Houthi rebels in Yemen have been seized: US Navy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे