Watch Jaishankar 'Khata-Khat' Jibe Rahul Gandhi: जीवन ‘खटाखट’ नहीं?, जयशंकर ने राहुल पर तंज कसा, जिसके पास नौकरी वह जानता है..., देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 14, 2024 04:14 PM2024-09-14T16:14:54+5:302024-09-14T16:16:02+5:30

Jaishankar 'Khata-Khat' Jibe Rahul Gandhi: जब तक हम मानव संसाधन विकसित नहीं कर लेते, तब तक कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।

Watch Life is not khata-khat S Jaishankar's veiled dig Rahul Gandhi in Geneva Anybody Who's Held A Job Knows see video | Watch Jaishankar 'Khata-Khat' Jibe Rahul Gandhi: जीवन ‘खटाखट’ नहीं?, जयशंकर ने राहुल पर तंज कसा, जिसके पास नौकरी वह जानता है..., देखें वीडियो

file photo

HighlightsJaishankar 'Khata-Khat' Jibe Rahul Gandhi: मेरा आपके लिए यही संदेश है कि हमें इस पर कड़ी मेहनत करनी होगी। Jaishankar 'Khata-Khat' Jibe Rahul Gandhi: आप बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर लेते, जब तक आपके पास नीतियां नहीं होतीं।Jaishankar 'Khata-Khat' Jibe Rahul Gandhi: जीवन ‘खटाखट’ नहीं है। जीवन में कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।

Jaishankar 'Khata-Khat' Jibe Rahul Gandhi: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि व्यक्ति को कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती और जीवन ‘खटाखट’ नहीं है। जिनेवा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए जयशंकर बदलते भारत और नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता की टिप्पणी का परोक्ष संदर्भ दिया। जयशंकर ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए आवश्यक विशाल मानव संसाधनों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘जब तक हम मानव संसाधन विकसित नहीं कर लेते, तब तक कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। जब तक आप बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर लेते, जब तक आपके पास नीतियां नहीं होतीं।

इसलिए जीवन ‘खटाखट’ नहीं है। जीवन में कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। जीवन कर्मठता है’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस किसी ने भी नौकरी की है और कड़ी मेहनत से काम किया है, वह यह जानता है। इसलिए मेरा आपके लिए यही संदेश है कि हमें इस पर कड़ी मेहनत करनी होगी।’’

इस साल लोकसभा चुनाव के लिए अभियान के तहत एक चुनावी रैली के दौरान, गांधी ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो वह देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए हस्तांतरित करेगी। उन्होंने कहा था कि ये रुपये ‘खटाखट’ यानी तुरंत हस्तांतरित होंगे। 

Web Title: Watch Life is not khata-khat S Jaishankar's veiled dig Rahul Gandhi in Geneva Anybody Who's Held A Job Knows see video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे