WATCH: ब्राजील के सांता कैटरीना में हॉट एयर बैलून दुर्घटना का भयावह वीडियो सामने आया, 8 लोगों की मौत

By रुस्तम राणा | Updated: June 21, 2025 21:41 IST2025-06-21T21:41:27+5:302025-06-21T21:41:27+5:30

सांता कैटरीना के सैन्य अग्निशमन दल ने बताया कि 13 लोग बच गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में पायलट सहित 21 लोग सवार थे।

WATCH: Horrific video of hot air balloon accident in Santa Catarina, Brazil surfaced, 8 people died | WATCH: ब्राजील के सांता कैटरीना में हॉट एयर बैलून दुर्घटना का भयावह वीडियो सामने आया, 8 लोगों की मौत

WATCH: ब्राजील के सांता कैटरीना में हॉट एयर बैलून दुर्घटना का भयावह वीडियो सामने आया, 8 लोगों की मौत

Viral Video: ब्राजील के दक्षिणी राज्य सांता कैटरीना में शनिवार को एक गर्म हवा के गुब्बारे में आग लग जाने के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय समाचार आउटलेट जी1 द्वारा साझा किए गए भयावह फुटेज में आग की लपटों से भरा गुब्बारा जमीन की ओर गिरते समय धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। सांता कैटरीना के सैन्य अग्निशमन दल ने बताया कि 13 लोग बच गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में पायलट सहित 21 लोग सवार थे।

जी1 की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले रविवार को साओ पाउलो राज्य में एक गुब्बारा गिर गया, जिसमें 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। प्रिया ग्रांडे हॉट-एयर बैलूनिंग के लिए एक आम जगह है, जो जून में सेंट जॉन जैसे कैथोलिक संतों के उत्सव के दौरान ब्राजील के दक्षिण के कुछ हिस्सों में एक लोकप्रिय गतिविधि है।

Web Title: WATCH: Horrific video of hot air balloon accident in Santa Catarina, Brazil surfaced, 8 people died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे