ट्रंप को वोट नहीं देंगे भारतीय अमेरिकी वोटर्स, राष्ट्रपति पद के संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन को दिया समर्थन

By भाषा | Published: October 29, 2019 12:19 PM2019-10-29T12:19:39+5:302019-10-29T12:19:39+5:30

भारतीय-अमेरिकी और अन्य एशियाई-अमेरिकी और प्रशांत द्वीप समूह (एएपीआई) बाइडेन के लिए फोन बैंकों, प्रचार, सामुदायिक कार्यक्रम चलाने और धन एकत्रित करने की गतिविधियों के लिए नेटवर्क के सदस्यों की भर्ती करेगा.

US voters of Indian origin rally around Joe Biden in presidential race | ट्रंप को वोट नहीं देंगे भारतीय अमेरिकी वोटर्स, राष्ट्रपति पद के संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन को दिया समर्थन

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsएएपीआई के सदस्यों ने 26 अक्टूबर को लास वेगास में ‘बाइडेन के लिए एएपीआई’ नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया।पूर्व उप राष्ट्रपति बाइडेन ही एक ऐसे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं जो 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मात दे सकते हैं

अमेरिका में 2020 में होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय मूल के अमेरिकी और अन्य एशियाई देशों के अमेरिकी मतदाताओं ने संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन का साथ देने का मन बना लिया है। भारतीय-अमेरिकी और अन्य एशियाई-अमेरिकी और प्रशांत द्वीप समूह (एएपीआई) के सदस्यों ने 26 अक्टूबर को लास वेगास में ‘बाइडेन के लिए एएपीआई’ नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया।

सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ ‘बाइडेन के लिए एएपीआई’ वास्तव में एशियाई-अमेरिकी और प्रशांत द्वीपसमूह समर्थकों का एक राष्ट्रीय नेटवर्क है, जो बाइडेन की तमाम उपलब्धियों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करने और मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से उनके दृष्टिकोण के प्रचार के लिए काम कर रहा है। ’’

उसने कहा कि ‘बाइडेन के लिए एएपीआई’ फोन बैंकों, प्रचार, सामुदायिक कार्यक्रम चलाने और धन एकत्रित करने की गतिविधियों के लिए नेटवर्क के सदस्यों की भर्ती करेगा, उन्हें प्रशिक्षण देगा और तैनात करेगा। '

बाइडेन फॉर प्रेसिडेंट 2020' समूह के राष्ट्रीय वित्त समिति के सदस्य अजय जैन भूटोरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ पूर्व उप राष्ट्रपति बाइडेन ही एक ऐसे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं जो 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मात दे सकते हैं।’’ एएपीआई एक नस्लीय समूह के तौर पर तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।

साथ ही यह सबसे विविध समुदायों में से एक है, जो 50 अलग-अलग जातीय समूहों और 100 भाषाओं का प्रतिनिधित्व करता है। 

Web Title: US voters of Indian origin rally around Joe Biden in presidential race

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे