अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव

By भाषा | Updated: December 25, 2021 09:58 IST2021-12-25T09:58:35+5:302021-12-25T09:58:35+5:30

US Vice President Kamala Harris's Kovid-19 investigation report negative | अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव

अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव

वाशिंगटन, 25 दिसंबर (एपी) अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल हैरिस इस सप्ताह की शुरुआत में अपने एक सहयोगी के संपर्क में आई थीं, जो बाद में संक्रमित पाए गए। उप राष्ट्रपति के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

हैरिस फिलहाल लॉस एंजिलिस में छुट्टियां बिता रही हैं । उन्हें बताया गया था कि जो सहयोगी मंगलवार को उनके साथ काफी देर तक था, वह संक्रमित पाया गया है, इसके बाद हैरिस ने बुधवार को अपनी जांच कराई थी।

उनके कार्यालय ने कहा कि हैरिस की शुक्रवार को दोबारा जांच की जाएगी। हालांकि उनकी दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

हैरिस का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उन्होंने बूस्टर खुराक भी ली है और व्हाइट हाउस कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उनकी नियमित जांच होती है।

उप राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि हैरिस के सहयोगी का भी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उन्होंने भी बूस्टर खुराक ली है। इस सप्ताह की शुरुआत में की गई जांच में उनमें संक्रमण नहीं पाया गया था।

हैरिस और उनके पति डग एम्हॉफ ने शुक्रवार को लॉस एंजिलिस दमकल विभाग स्टेशन 94 के कर्मियों को मिठाइयां बांटी थीं और उन्हें शुभकामनाएं दी थीं।

हैरिस ने कहा,‘‘ आप बेहद खास हैं और हम वाकई आपकी सराहना करते है और आपका आभार व्यक्त करते हैं।’’

उप राष्ट्रपति के कार्यालय ने बताया कि हैरिस के पति की भी शुक्रवार को जांच की गई और उनमें भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Vice President Kamala Harris's Kovid-19 investigation report negative

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे