अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को मिलेगी पहली अश्वेत महिला जज, राष्ट्रपति बाइडेन ने की घोषणा

By रुस्तम राणा | Published: January 28, 2022 02:28 PM2022-01-28T14:28:16+5:302022-01-28T14:28:16+5:30

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में पहली अश्वेत महिला जज को नियुक्त किया जाएगा। इसकी घोषणा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की है।

us supreme court to get its first black woman judge announces biden | अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को मिलेगी पहली अश्वेत महिला जज, राष्ट्रपति बाइडेन ने की घोषणा

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को मिलेगी पहली अश्वेत महिला जज, राष्ट्रपति बाइडेन ने की घोषणा

Highlightsबाइडेन ने कहा, अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त होगी पहली अश्वेत महिलासंभावित उम्मीदवार के बारे में किया जा रहा है अध्ययन

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह फरवरी के अंत तक अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश को नियुक्त करेंगे। बाइडन ने व्हाइट हाउस में हुए एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। बाइडन ने सेवानिवृत होने जा रहे न्यायाधीश स्टीफन ब्रेयर की तारीफ की और कहा कि उनकी जगह लेने वाले न्यायाधीश की तलाश शुरू कर दी गई है।

 बाइडन ने वादा किया कि ब्रेयर की जगह किसी योग्य व्यक्ति को न्यायाधीश नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह संभावित उम्मीदवार के बारे में अध्ययन कर रहे हैं। बाइडन ने कहा, ''मैंने फैसला किया है कि मैं जिस व्यक्ति को नियुक्त करूंगा वह असाधारण योग्यता, चरित्र और सत्यनिष्ठा वाला व्यक्ति होगा।  वह व्यक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाली पहली अश्वेत महिला होगी।

Web Title: us supreme court to get its first black woman judge announces biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे