अमेरिका ने यूएई के तट के निकट से जब्त किया ईरानी कच्चा तेल बेचा

By भाषा | Updated: May 31, 2021 16:36 IST2021-05-31T16:36:44+5:302021-05-31T16:36:44+5:30

US sells Iranian crude oil seized off UAE coast | अमेरिका ने यूएई के तट के निकट से जब्त किया ईरानी कच्चा तेल बेचा

अमेरिका ने यूएई के तट के निकट से जब्त किया ईरानी कच्चा तेल बेचा

दुबई, 31 मई (एपी) अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट के पास एक तेल टैंकर जब्त करने के बाद करीब 20 लाख बैरल ईरानी कच्चा तेल बेच दिया है।

अदालती दस्तावेजों एवं सरकारी आंकड़ों में यह बताया गया है। यह आंकड़ा अमेरिकी ऊर्जा सूचना एजेंसी (ईआईए) ने सप्ताहांत में जारी किया। ईआईए के आंकड़ों में मार्च में 10 लाख बैरल से अधिक ईरानी ‘‘कच्चे तेल आयात’’ को शामिल किया गया है।

यह तेल यूएई के बंदगाह शहर फुजैराह के तट के निकट अमेरिका द्वारा फरवरी में जब्त किए गए पोत एमटी अकिलीज से आया है।

अमेरिकी दस्तावेजों में आरोप लगाया गया है कि अकिलीस को अमेरिकी आतंकवाद-रोधी कानूनों के तहत जब्त किया गया, क्योंकि ईरान के अर्धसैनिक रेवोल्यूशनरी गार्ड ने चीन को कच्चा तेल बेचने के लिए इसका इस्तेमाल करने की कोशिश की थी।

अमेरिका ने रेवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है।

अदालती दस्तावेजों के अनुसार अमेरिका सरकार अकिलीज को टेक्सास के ह्यूस्टन लेकर आई, जहां उसने 20 लाख बैरल से अधिक कच्चे तेल को 11 करोड़ डॉलर में बेचा।

इस बारे में पूछे जाने पर ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने कहा कि उनके पास इस बारे में ‘‘कोई जानकारी’’ नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के समय से उनके कानून के कारण ईरान से कोई तेल खरीदा नहीं गया है।’’

ईएआई के आंकड़ों में दर्शाया गया है कि अमेरिका ने पिछले साल अक्टूबर में संभवत: इसी प्रकार की जब्ती से 11 लाख बैरल ईरानी कच्चा तेल आयात किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US sells Iranian crude oil seized off UAE coast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे