अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन अचानक पहुंची यूक्रेन, बोलीं- 'मैं मदर्स डे पर यहां आना चाहती थी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2022 08:56 PM2022-05-08T20:56:49+5:302022-05-08T21:04:33+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन रविवार को अचानक यूक्रेन पहुंची और राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की।

US President Joe Biden's wife Jill Biden suddenly arrived in Ukraine, said- 'I wanted to come here on Mother's Day' | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन अचानक पहुंची यूक्रेन, बोलीं- 'मैं मदर्स डे पर यहां आना चाहती थी'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन अचानक पहुंची यूक्रेन, बोलीं- 'मैं मदर्स डे पर यहां आना चाहती थी'

Highlightsरूसी हमले के बाद जिल बाइडन का यूक्रेन दौरा रूस के लिए एक भारी झटका माना जा रहा हैजिल बाइडन ने राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ओलेना से कहा कि मैं मदर्स डे पर यहां आना चाहती थीयूक्रेन के लोगों को यह लगना चाहिये कि अमेरिका के लोग उनके साथ खड़े हैं

उज्जोर्ड (यूक्रेन): अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन रविवार को अचानक पश्चिमी यूक्रेन पहुंची और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की।

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक यूक्रेन के इस अचानक दौरे से जिल रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन जाने वाली अमेरिकी हस्तियों में शुमार हो गईं। जिल बाइडन ने राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना से कहा, ''मैं मदर्स डे पर यहां आना चाहती थी। मुझे लगा कि यूक्रेन के लोगों को यह दिखाना चाहिये कि अमेरिका के लोग उनके साथ खड़े हैं।''

जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात यूक्रेन सीमा से लगे स्लोवाकिया के एक गांव के स्कूल में हुई। अमेरिका और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों ने स्कूल की एक छोटी सी कक्षा में बैठकर एक दूसरे से बात की। जिल करीब दो घंटे तक यूक्रेन में रहीं।

इस दौरान ओलेना जेलेंस्की ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के इस ''साहसिक कदम'' के लिये आभार व्यक्त किया और कहा, ''हम समझ सकते हैं कि युद्ध के दौरान अमेरिका की प्रथम महिला के यहां आने का क्या महत्व है। वह ऐसे समय में यहां आई हैं, जब रोजाना सैन्य हमले हो रहे हैं।''

मालूम हो कि इससे पहले मार्च में पोलैंड की यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि वह इस बात को लेकर निराश हैं कि वह अपनी आंखों से हालात देखने के लिये यूक्रेन नहीं जा सकते क्योंकि संभवत: सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली थी।

वहीं हाल में व्हाइट हाउस प्रशासन ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन जाना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल इसकी कोई योजना नहीं हैं।

Web Title: US President Joe Biden's wife Jill Biden suddenly arrived in Ukraine, said- 'I wanted to come here on Mother's Day'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे