US President Election 2024: कमला हैरिस से बेहतर डोनाल्ड ट्रंप?, निक्की हेली ने कहा- हर बार पूर्व राष्ट्रपति से 100 फीसदी सहमत नहीं होती, लेकिन...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2024 11:46 AM2024-11-04T11:46:08+5:302024-11-04T11:47:30+5:30

US President Election 2024: पूर्व राष्ट्रपति के पक्ष में भारतीय अमेरिकी निक्की हेली ने लिखा कि क्या ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में कुछ ऐसी चीजें करेंगे जो मुझे पसंद नहीं हैं?

US President Election 2024 live updates Donald Trump better than Kamala Harris Nikki Haley said She not agree 100 percent former President every time but | US President Election 2024: कमला हैरिस से बेहतर डोनाल्ड ट्रंप?, निक्की हेली ने कहा- हर बार पूर्व राष्ट्रपति से 100 फीसदी सहमत नहीं होती, लेकिन...

Nikki Haley

Highlightsहैरिस से लगभग हर समय असहमत रहती हूं।यह निर्णय लेना आसान हो जाता है।यहां कुछ तथ्य हैं जो मेरे लिए सबसे अधिक प्रासंगिक हैं।

US President Election 2024: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की तुलना में ‘स्पष्ट रूप से बेहतर विकल्प’ हैं। हेली ने अनिर्णय की स्थिति वाले मतदाताओं से दोनों उम्मीदवारों के नीति प्रस्तावों पर गौर करने का आग्रह किया। उन्होंने चुनाव के दिन से दो दिन पूर्व प्रकाशित ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के संपादकीय में कहा कि स्पष्ट रूप से ट्रंप बेहतर विकल्प हैं। साउथ कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर ने रविवार को ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में एक लेख में लिखा, ‘‘मैं हर बार ट्रंप से 100 फीसदी सहमत नहीं होती। लेकिन मैं ज्यादातर समय उनसे सहमत रहती हूं और मैं हैरिस से लगभग हर समय असहमत रहती हूं। इससे यह निर्णय लेना आसान हो जाता है।

यहां कुछ तथ्य हैं जो मेरे लिए सबसे अधिक प्रासंगिक हैं।’’ पूर्व राष्ट्रपति के पक्ष में भारतीय अमेरिकी हेली ने लिखा, ‘‘क्या ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में कुछ ऐसी चीजें करेंगे जो मुझे पसंद नहीं हैं? मुझे यकीन है कि वे ऐसा करेंगे। अगर मतदाताओं के सामने यही सवाल होता, तो मुझे लगता है कि ट्रंप हार जाते। लेकिन किसी भी चुनाव में यह सवाल नहीं होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी राजनेता सब कुछ सही नहीं कर सकता। हममें से जो लोग ट्रंप की कमियों को स्पष्ट तौर पर देख पाते हैं और उन्हें ईमानदारी से स्वीकार करते हैं, उनके लिए सवाल यह है कि क्या हम उनकी नीतियों या उनके प्रतिद्वंद्वी की नीतियों के साथ बेहतर हैं।

कर, खर्च, मुद्रास्फीति, आव्रजन, ऊर्जा और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर दोनों उम्मीदवारों के बीच मीलों का फासला है और ट्रंप स्पष्ट रूप से बेहतर विकल्प हैं।’’ हेली ने आरोप लगाया कि जो बाइडन - कमला हैरिस के एजेंडे ने दुनिया को कहीं अधिक खतरनाक बना दिया है। उन्होंने तर्क दिया कि ट्रंप प्रशासन बाइडन-हैरिस प्रशासन से अलग होगा।

Web Title: US President Election 2024 live updates Donald Trump better than Kamala Harris Nikki Haley said She not agree 100 percent former President every time but

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे