अमेरिका ने 100 कर्मियों वाली कंपनियों के कर्मचारियों के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य किया

By भाषा | Updated: November 4, 2021 22:58 IST2021-11-04T22:58:24+5:302021-11-04T22:58:24+5:30

US makes covid vaccination mandatory for employees of companies with 100 workers | अमेरिका ने 100 कर्मियों वाली कंपनियों के कर्मचारियों के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य किया

अमेरिका ने 100 कर्मियों वाली कंपनियों के कर्मचारियों के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य किया

न्यूयॉर्क, चार नवंबर (एपी) अमेरिकी सरकार ने उन कंपनियों के कर्मचारियों के लिए अगले साल चार जनवरी तक कोविड-19 टीकाकरण कराना अनिवार्य कर दिया है, जहां 100 या इससे ज्यादा लोग काम करते हैं।

सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी नियमों के मुताबिक, पूर्ण टीकाकरण नहीं कराने वाले कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम एक बार कोविड-19 की जांच करानी होगी।

नया नियम मध्यम और बड़े व्यवसायों के करीब 8.4 करोड़ कर्मियों पर लागू होगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने कर्मचारियों ने कोविड रोधी टीकाकरण नहीं कराया है।

व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रशासन विनियम (ओएसएचओ) कंपनियों को बाध्य करेगा कि टीकाकरण न कराने वाले कर्मचारी कम से कम हफ्ते में एक बार अपनी जांच कराएं और कार्य स्थल पर मास्क लगा कर रखें।

ओएसएचओ ने इस नियम को छोटे व्यवसायों पर लागू करने की संभावना को खुला रखा है। उसने इस बाबत लोगों से टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।

और कड़े नियम 1.7 करोड़ अन्य लोगों पर लागू होंगे जो नर्सिंग होम, अस्पतालों और उन अन्य केंद्र में काम करते हैं जिन्हें ‘मेडीकेयर’ और ‘मेडिकेड’ से धन मिलता है। इन कर्मियों के पास टीकाकरण कराने के लिए सिवाए कोई विकल्प नहीं होगा।

कर्मचारी स्वास्थ्य या धर्म के आधार पर छूट मांग सकेंगे। बाइडन ने कहा है कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं या बीमारी लंबे समय तक रहेगी।

उन्होंने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, “ मैं चाहता था कि इन आवश्यकताओं को अनिवार्य नहीं किया जाए, लेकिन बहुत सारे लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है।”

बाइडन ने कहा कि वह व्यवसायों को यह नियम लागू करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने पहले भी सैन्य और संघीय अनुबंध कर्मियों के लिए टीकाकरण जरूरी किया था, जिससे टीका नहीं लगवाने वाले अमेरिकियों की संख्या में कमी आई है।

उन्होंने कहा कि इन कदमों से बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा, न ही कामगारों की कमी होगी।

ओएसएचए ने कहा कि नियम को लागू नहीं करने वाली कंपनी पर हर उल्लंघन के लिए करीब 14,000 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ओएसएचए इस नियम को कैसे लागू करेगी, क्योंकि उसके पास इसके लिए जरूरी कर्मी नहीं है।

यह नियम बनाने से पहले, हफ्तों तक व्यवसाय समूहों, श्रमिक यूनियनों और अन्य संगठनों के साथ बैठकें की गई हैं। यह नियम वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने की दिशा में बाइडन का एक कदम है। कोविड ने अमेरिका में 7.40 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है।

बहरहाल, प्रशासन को रिपब्लिकन पार्टी से चुनौती का सामना करना पड़ेगा जो बाइडन से अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ने और उनके प्रशासन को संसद में घेरने की तैयारी में है।

स्टेट अटॉर्नी जनरल के तौर पर सेवा दे रहे रिपब्लिकन पार्टी के दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने संकेत दिया है कि वे मुकदमा करने की योजना बना रहे हैं और दलील दी है कि ऐसे नियम सिर्फ कांग्रेस (संसद) ही बना सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US makes covid vaccination mandatory for employees of companies with 100 workers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे