अमेरिका के सांसद ने बांग्लादेश, त्रिपुरा में सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की

By भाषा | Updated: November 2, 2021 08:20 IST2021-11-02T08:20:24+5:302021-11-02T08:20:24+5:30

US lawmaker expresses concern over communal violence in Bangladesh, Tripura | अमेरिका के सांसद ने बांग्लादेश, त्रिपुरा में सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की

अमेरिका के सांसद ने बांग्लादेश, त्रिपुरा में सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, दो नवंबर अमेरिका के सांसद एंडी लेविन ने बांग्लादेश और भारत के त्रिपुरा राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की है।

सांसद लेविन ने ट्वीट किया, ‘‘मैं बांग्लादेश और भारत के त्रिपुरा राज्य में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच लगातार हिंसा की खबरों से बेहद चिंतित हूं।’’

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कथित ईशनिंदा संबंधी पोस्ट के वायरल होने के बाद बांग्लादेश में मध्य अक्टूबर में दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ ने हिंदू मंदिरों और उनके मकानों पर हमला कर दिया था। वहीं, पड़ोसी त्रिपुरा में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के लिए न्याय की मांग करते हुए एक प्रदर्शन किया जा रहा था, इस दौरान राज्य में हिंसक झड़प हो गई थी।

लेविन ने ‘द वाशिंगगटन पोस्ट’ की इस संबंध में दी एक खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ सभी ताकतों द्वारा उत्तेजक एवं क्रूर उकसावे की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US lawmaker expresses concern over communal violence in Bangladesh, Tripura

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे