अमेरिका-ईरान तनावः 2015 के परमाणु समझौते से इतर किसी मांग को स्वीकार नहीं करेगा

By भाषा | Published: August 25, 2020 07:43 PM2020-08-25T19:43:50+5:302020-08-25T19:43:50+5:30

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोसी ईरान के दौरे पर हैं। ग्रोसी उन स्थलों का दौरा करने देने के लिए दबाव बनाने के वास्ते सोमवार को ईरान पहुंचे जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वहां ईरानी अधिकारियों ने संग्रहित या इस्तेमाल की गई अघोषित परमाणु सामग्री रखी है।

US-Iran tension will not accept any demand beyond 2015 nuclear deal | अमेरिका-ईरान तनावः 2015 के परमाणु समझौते से इतर किसी मांग को स्वीकार नहीं करेगा

निश्चित तौर पर ईरान अपनी परमाणु प्रतिबद्धताओं से परे किसी मांग को स्वीकार नहीं करेगा।

Highlightsईरान 2015 के परमाणु समझौते के प्रति अपनी कटिबद्धताओं से परे किसी अतिरिक्त मांग को स्वीकार नहीं करेगा।तेहरान दौरा ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका कह रहा है कि ईरान विश्व शक्तियों साथ किए गए परमाणु समझौते का उल्लंघन कर रहा है।संयुक्त राष्ट्र को उसपर प्रतिबंध लगाने चाहिए। ट्रंप प्रशासन दो साल पहले एकतरफा ढंग से इस समझौते से अलग हो गया था।

तेहरानः ईरान के शीर्ष परमाणु अधिकारी अली अकबर सालेही ने मंगलवार को घोषणा की कि ईरान 2015 के परमाणु समझौते के प्रति अपनी कटिबद्धताओं से परे किसी अतिरिक्त मांग को स्वीकार नहीं करेगा। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी।

सालेही ने यह बात तब कही जब अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोसी ईरान के दौरे पर हैं। ग्रोसी उन स्थलों का दौरा करने देने के लिए दबाव बनाने के वास्ते सोमवार को ईरान पहुंचे जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वहां ईरानी अधिकारियों ने संग्रहित या इस्तेमाल की गई अघोषित परमाणु सामग्री रखी है।

उनका तेहरान दौरा ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका कह रहा है कि ईरान विश्व शक्तियों साथ किए गए परमाणु समझौते का उल्लंघन कर रहा है और संयुक्त राष्ट्र को उसपर प्रतिबंध लगाने चाहिए। ट्रंप प्रशासन दो साल पहले एकतरफा ढंग से इस समझौते से अलग हो गया था। इरना के अनुसार अली अकबर सालेही ने तेहरान में ग्रोसी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया। एजेंसी के अनुसार सालेही ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर ईरान अपनी परमाणु प्रतिबद्धताओं से परे किसी मांग को स्वीकार नहीं करेगा।

हम अपने राष्ट्रीय हितों के आधार पर काम करते हैं।’’ ग्रोसी ने एक ट्वीट में माना कि मंगलवार को उनकी सालेही से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हम ईरान में आईएईए के प्रमाणन गतिविधि मानकों पर समझौते के लिए काम कर रहे हैं।’’

वहीं, सालेही ने कहा कि ईरान और आईएईए के बीच एक ‘‘नए अध्याय’’ की शुरुआत हुई है और ग्रोसी से उनकी ‘‘रचनात्मक’’ बात हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष आगे के सहयोग को लेकर एक संयुक्त बयान पर काम कर रहे हैं। 

Web Title: US-Iran tension will not accept any demand beyond 2015 nuclear deal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे