मेक्सिको की सीमा पर अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने जुलाई में सर्वाधिक संख्या में बच्चों को रोका

By भाषा | Updated: August 3, 2021 08:55 IST2021-08-03T08:55:18+5:302021-08-03T08:55:18+5:30

US immigration officials detained the largest number of children in July at the Mexican border | मेक्सिको की सीमा पर अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने जुलाई में सर्वाधिक संख्या में बच्चों को रोका

मेक्सिको की सीमा पर अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने जुलाई में सर्वाधिक संख्या में बच्चों को रोका

सैन डिएगो (अमेरिका), तीन अगस्त (एपी) मेक्सिको की सीमा पर अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों द्वारा पकड़े गए अकेले यात्रा करने वाले बच्चों की संख्या जुलाई के महीने में अब तक की संभवत: सर्वाधिक संख्या है और सीमा पर परिवारों के साथ पहुंचे लोगों की संख्या भी संभवत: दूसरी सर्वाधिक संख्या है। अमेरिका के एक अधिकारी ने शुरुआती सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।

जून से संख्या में तेज वृद्धि चौंकाने वाली है, क्योंकि आमतौर पर बेहद गर्मी के इस मौसम में सीमा पार से आने वाले लोगों की संख्या कम हो जाती है। गृह सुरक्षा विभाग में सीमा और आव्रजन नीति के सहायक सचिव डेविड शाहौलियन ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने जुलाई में 19,000 से अधिक बच्चों को पकड़ा, जो मार्च में पिछले उच्च स्तर 18,877 से अधिक था। जून में ऐसे बच्चों की संख्या 15,253 थी।

शाहौलियन ने बताया कि जुलाई के दौरान परिवारों के साथ आने वाले लोगों की संख्या लगभग 80,000 होने की संभावना है। मई 2019 में ऐसे लोगों की संख्या 88,857 थी, जो सर्वकालिक उच्च स्तर है। वहीं, जून में यह संख्या 55,805 से अधिक रही। अमेरिकी अधिकारियों ने जुलाई में सीमा पर लगभग 2,10,000 बार प्रवासियों को रोका, जो 20 साल से अधिक समय में सर्वाधिक संख्या है। उन्होंने जून में 1,88,829 बार प्रवासियों को रोका।

आव्रजकों के हिमायती समूहों द्वारा सीमा पर परिवारों को हटाने संबंधी सरकार के अधिकार को समाप्त करने की कानूनी लड़ाई फिर से शुरू करने के बाद अदालत में दिए गए सरकारी जवाब में इन आंकड़ों का खुलासा हुआ है। सरकार कोविड-19 से निपटने के उद्देश्य से आव्रजकों को रोकने का प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US immigration officials detained the largest number of children in July at the Mexican border

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे