अमेरिकी महिला सैनिक ने अफगान शरणार्थियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: September 28, 2021 08:26 IST2021-09-28T08:26:48+5:302021-09-28T08:26:48+5:30

US female soldier accuses Afghan refugees of mistreatment | अमेरिकी महिला सैनिक ने अफगान शरणार्थियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

अमेरिकी महिला सैनिक ने अफगान शरणार्थियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

न्यू मैक्सिको (अमेरिका), 28 सितंबर (एपी) अमेरिका में एक महिला सैनिक ने शिकायत की है कि न्यू मैक्सिको में शरणार्थियों के लिए लगाए गए एक शिविर के परिसर में अफगान शरणार्थियों के एक समूह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। फोर्ट ब्लिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सैन्य ठिकाने ‘फोर्ट ब्लिस’ की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि महिला सैनिक के साथ यह घटना 19 सितंबर को फोर्ट ब्लिस डोना आना काउंटी रेंज कॉम्प्लेक्स में हुई जो टेक्सास के अल पासो से करीब 65 किलोमीटर दूर है। वक्तव्य में कहा गया, ‘‘इस आरोप को हम गंभीरता से लेते हैं और इसकी जांच संघीय जांच ब्यूरो को सौंपते हैं।’’

अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महिला सैनिक मध्य रात्रि को अपनी शिफ्ट पर जा रही थीं जब तीन से चार व्यक्तियों ने उन पर हमला किया। वह इस हमले में मामूली रूप से घायल हुईं और वहां से निकलने में कामयाब रहीं। अधिकारी ने बताया कि महिला सैनिक का यौन उत्पीड़न नहीं हुआ है।

अधिकारी ने कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारी हमलावरों की पहचान कर पाए हैं या नहीं अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

अमेरिकी सरकार ने तालिबान के शासन के डर से भाग हजारों अफगान नागरिकों के लिए यह शिविर अगस्त माह के अंत और सितंबर की शुरुआत में लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US female soldier accuses Afghan refugees of mistreatment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे