अफगानिस्तान में छूटे लोगों को लेकर अमेरिका का अनुमान काफी कम: बचाव समूह

By भाषा | Published: September 4, 2021 10:52 PM2021-09-04T22:52:40+5:302021-09-04T22:52:40+5:30

US estimates very low on people left in Afghanistan: rescue group | अफगानिस्तान में छूटे लोगों को लेकर अमेरिका का अनुमान काफी कम: बचाव समूह

अफगानिस्तान में छूटे लोगों को लेकर अमेरिका का अनुमान काफी कम: बचाव समूह

सैन डियागो, चार सितंबर (एपी) अमेरिका के एक पूर्व सैनिकों के नेतृत्व वाले बचाव समूहों का कहना है कि बाइडन प्रशासन का यह अनुमान काफी कम है कि अफगानिस्तान में 200 से अधिक अमेरिकी नागरिक छूट गए हैं। समूहों ने यह भी कहा कि इस अनुमान में उन अन्य लोगों को नजरअंदाज कर दिया गया, जिन्हें अमेरिकी नागरिकों के समान माना जाता है। इनमें कानूनी रूप से स्थायी निवासी और ग्रीन कार्ड धारक शामिल हैं। कुछ समूहों का कहना है कि वे अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास बंद होने से पहले पंजीकरण नहीं करा पाने वाले अमेरिकी नागरिकों के लगातार संपर्क में हैं। ग्रीन कार्ड धारक के तौर पर उन्होंने कई साल अमेरिका में बिताए. कर का भुगतान किया और अपने समुदायों के सदस्य बने। इनमें से कई लोगों के बच्चे अमेरिकी नागरिक हैं। दूसरी ओर, प्रशासन का कहना है कि उसके पास इस बारे में कोई अनुमान नहीं है कि अफगानिस्तान में ऐसे कितने स्थायी निवासी हैं और तालिबान के शासन से भागने को बेताब हैं। सैन डिएगो में कैजन वैली यूनियन स्कूल डिस्ट्रिक्ट समूह ऐसे ही एक परिवार के संपर्क में है, जिसका कहना है कि वे बाहर नहीं निकल सकते। समूह के प्रवक्ता होवार्ड ने कहा, ''डर इस बात का है कि उनका कोई रखवाला नहीं है। वे हजारों मील दूर बर्बर शासन में जी रहे हैं और हम उन्हें वहां छोड़ आ गए हैं। यह ठीक नहीं है।'' गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने वादा किया था कि अफगानिस्तान से निकलने के इच्छुक 100 से 200 अमेरिकियों कों निकालने के प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा था कि इनमें से अधिकतर दोहरी नागरिकता धारक हैं। कैलिफोर्निया के तीन जिला स्कूलों का कहना है कि उनके यहां पढ़ने वाले 30 से अधिक बच्चे अफगानिस्तान से वापस नहीं लौट पाए हैं। वर्षों से सैक्रामेंटो में रहने वाला एक परिवार अफगानिस्तान से निकलने की कोशिश कर रहा है। इसके लिये वह अपने बच्चों के प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल को रोजाना संदेश भेज रहा है। माता-पिता और तीन बच्चों का यह परिवार बच्चों की बीमार दादी को देखने के लिये अप्रैल में अफगानिस्तान गया था। ये सभी कानूनी रूप से अमेरिका के निवासी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US estimates very low on people left in Afghanistan: rescue group

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे