US Election Results: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की बंपर जीत, जानें किन-किन राज्यों में लहराया जीत का परचम

By अंजली चौहान | Published: November 6, 2024 01:34 PM2024-11-06T13:34:04+5:302024-11-06T13:36:59+5:30

US Election Results: डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी

US Election Results Donald Trump bumper victory in America know the list of states won by trump | US Election Results: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की बंपर जीत, जानें किन-किन राज्यों में लहराया जीत का परचम

US Election Results: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की बंपर जीत, जानें किन-किन राज्यों में लहराया जीत का परचम

US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज कर ली है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर थी। इस चुनाव को हाल के अमेरिकी इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक माना जा रहा है।

2017 से 2021 तक 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने वाले ट्रंप 2020 के चुनाव में जो बिडेन से हारने के बाद व्हाइट हाउस में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं। हैरिस जनवरी 2021 से उपराष्ट्रपति हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के। बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है। जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल वोट दिए जाते हैं। कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है।

अमेरिका चुनाव परिणाम- कहां हुई किसकी जीत

अर्कांसस: डोनाल्ड ट्रम्प

साउथ कैरोलिना: डोनाल्ड ट्रम्प

रोड आइलैंड: कमला हैरिस

मैसाचुसेट्स: कमला हैरिस

फ्लोरिडा: डोनाल्ड ट्रम्प

कनेक्टीकट: कमला हैरिस

टेनेसी: डोनाल्ड ट्रम्प

ओक्लाहोमा: डोनाल्ड ट्रम्प

मैरीलैंड: कमला हैरिस

अलबामा: डोनाल्ड ट्रम्प

मिसिसिपी: डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट वर्जीनिया: डोनाल्ड ट्रम्प

इंडियाना: डोनाल्ड ट्रम्प

वरमोंट: कमला हैरिस

केंटकी: डोनाल्ड ट्रम्प

न्यूयॉर्क: कमला हैरिस

टेक्सास: डोनाल्ड ट्रम्प

नॉर्थ डकोटा: डोनाल्ड ट्रम्प

साउथ डकोटा: डोनाल्ड ट्रम्प

लुइसियाना: डोनाल्ड ट्रम्प

व्योमिंग: डोनाल्ड ट्रम्प

ओहियो: डोनाल्ड ट्रम्प

नेब्रास्का: डोनाल्ड ट्रम्प

मिसौरी: डोनाल्ड ट्रम्प

मोंटाना: डोनाल्ड ट्रम्प

कोलोराडो: कमला हैरिस

डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया: कमला हैरिस

कैनसस: डोनाल्ड ट्रम्प

आयोवा: डोनाल्ड ट्रम्प

मेन: कमला हैरिस

कैलिफ़ोर्निया: कमला हैरिस

वाशिंगटन: कमला हैरिस

इडाहो: डोनाल्ड ट्रम्प

उत्तरी कैरोलिना: डोनाल्ड ट्रम्प

ओरेगन: कमला हैरिस

न्यू मैक्सिको: कमला हैरिस

वर्जीनिया: कमला हैरिस

हवाई: कमला हैरिस

नेब्रास्का जिला 2: कमला हैरिस

जॉर्जिया: डोनाल्ड ट्रम्प

नेब्रास्का जिला 1: डोनाल्ड ट्रम्प

न्यू हैम्पशायर: कमला हैरिस

गौरतलब है कि राज्य में लगभग 86% अश्वेत मतदाताओं ने हैरिस के लिए मतदान किया है, और 30 वर्ष से कम आयु के लगभग 60% मतदाताओं ने भी मतदान किया है। जॉर्जिया के लगभग 40% मतदाताओं के लिए अर्थव्यवस्था शीर्ष मुद्दा बनी हुई है।

Web Title: US Election Results Donald Trump bumper victory in America know the list of states won by trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे