अफगानिस्तान में हस्तक्षेप के बाद सैनिक वापस बुलाना नियम आधारित व्यवस्था की अमेरिकी परिभाषा : चीन

By भाषा | Published: August 24, 2021 05:27 PM2021-08-24T17:27:14+5:302021-08-24T17:27:14+5:30

US definition of rule-based system to withdraw troops after intervention in Afghanistan: China | अफगानिस्तान में हस्तक्षेप के बाद सैनिक वापस बुलाना नियम आधारित व्यवस्था की अमेरिकी परिभाषा : चीन

अफगानिस्तान में हस्तक्षेप के बाद सैनिक वापस बुलाना नियम आधारित व्यवस्था की अमेरिकी परिभाषा : चीन

चीन ने दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला देवी हैरिस की टिप्पणी पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि अमेरिका ने पहले अफगानिस्तान में हस्तक्षेप किया और फिर सैनिक वापस बुला लिए तथा वाशिंगटन के लिए यही नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की परिभाषा है। हैरिस ने सिंगापुर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान आज अपने महत्वपूर्ण विदेश नीति संबोधन में कहा कि चीन दक्षिण चीन सागर के बड़े क्षेत्र में जबरदस्ती अपना दबदबा कायम करने, धमकाने और दावे करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि चीन के कृत्य नियम आधारित व्यवस्था को धता बता रहे हैं और अन्य देशों की संप्रभुता को चुनौती दे रहे हैं तथा इन खतरों का सामना करने में अमेरिका अपने सहयोगी देशों के साथ खड़ा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने प्रतिक्रिया में कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका के कृत्यों के बाद उसके आरोपों पर कौन विश्वास करेगा। वांग ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में जो हो रहा है, उससे हमें तथाकथित नियमों, अमेरिकी व्यवस्था के बारे में साफ पता चलता है कि वह क्या है। अमेरिका किसी संप्रभु देश में निर्दयता के साथ अपनी मर्जी से सैन्य हस्तक्षेप कर सकता है, लेकिन उस देश के लोगों की पीड़ा की जिम्मेदारी नहीं ले सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका अपनी मर्जी से आ सकता है और फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय, यहां तक कि अपने सहयोगियों से विमर्श किए बिना अपनी मर्जी से वापस जा सकता है।’’ वांग ने कहा, ‘‘अमेरिका इस तरह की व्यवस्था चाहता है। अमेरिका नियमों तथा व्यवस्था के बहाने हमेशा अपने स्वार्थ, आधिपत्य तथा दादागीरी का बचाव करने की कोशिश करता है।’’ उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की कवायद के बीच तालिबान ने युद्धग्रस्त देश पर कब्जा कर लिया है, जिसके डर से हजारों लोग देश छोड़ने के लिए काबुल हवाईअड्डे के आसपास एकत्र हैं तथा विभिन्न देश अपने लोगों और सहयोगियों को काबुल से निकालकर ले जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US definition of rule-based system to withdraw troops after intervention in Afghanistan: China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabul