अमेरिका के मुस्लिम संगठन ने भारत के संविधान से आर्टिकल 370 खत्म करने पर विरोध प्रदर्शन का किया ऐलान

By भाषा | Updated: August 6, 2019 15:10 IST2019-08-06T15:10:36+5:302019-08-06T15:10:36+5:30

भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव संसद में रखा।

US-based Muslim body to protest scrapping of Article 370 | अमेरिका के मुस्लिम संगठन ने भारत के संविधान से आर्टिकल 370 खत्म करने पर विरोध प्रदर्शन का किया ऐलान

अमेरिका के मुस्लिम संगठन ने भारत के संविधान से आर्टिकल 370 खत्म करने पर विरोध प्रदर्शन का किया ऐलान

Highlights मुस्लिम संगठन समूह ने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि वे इन विशाल सभाओं का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर से जुड़े घटनाक्रम पर जागरूकता बढ़ाने के लिए करें।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की नीति पर विधायी बदलावों की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद ही ‘साउंड विज़न’ ने कश्मीर पर दो-पन्ने का एक विवरण तैयार किया। 

अमेरिका स्थित एक मुस्लिम संगठन ने भारत के संविधान से अनुच्छेद 370 खत्म करने के विरोध में मंगलवार सुबह भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव संसद में रखा।

उत्तरी अमेरिका के अग्रणी मुस्लिम मीडिया संगठन ‘साउंड विज़न’ ने कहा कि न्यूयॉर्क और शिकागो में भी भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। करीब 28 साल पुराने इस समूह ने अपने समर्थकों के नाम एक संदेश में कहा, ‘‘ कल दोपहर 12 बजे, भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के सामने रैलियां निकाली जाएंगी।’’ उसने कहा, ‘‘ कृपया अपने परिजन और दोस्तों के साथ आएं। भारत को यह दिखाना जरूरी है कि दुनिया सब देख रही है और हम कश्मीर के लोगों के साथ हैं।’’

समूह ने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि वे इन विशाल सभाओं का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर से जुड़े घटनाक्रम पर जागरूकता बढ़ाने के लिए करें। उसने अपने समर्थकों से कश्मीर का मामला राज्य के सीनेटरों के समक्ष उठाने की अपील की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की नीति पर विधायी बदलावों की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद ही ‘साउंड विज़न’ ने कश्मीर पर दो-पन्ने का एक विवरण तैयार किया। 

Web Title: US-based Muslim body to protest scrapping of Article 370

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे