अमेरिका द्वारा स्वीकृत टीके कोरोना वायरस के बी1617 स्वरूप के खिलाफ प्रभावी हैं : अधिकारी

By भाषा | Published: May 13, 2021 10:06 AM2021-05-13T10:06:57+5:302021-05-13T10:06:57+5:30

US-approved vaccines are effective against the B1617 variant of the corona virus: officials | अमेरिका द्वारा स्वीकृत टीके कोरोना वायरस के बी1617 स्वरूप के खिलाफ प्रभावी हैं : अधिकारी

अमेरिका द्वारा स्वीकृत टीके कोरोना वायरस के बी1617 स्वरूप के खिलाफ प्रभावी हैं : अधिकारी

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 13 मई अमेरिका ने फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन जैसे जिन कोविड-19 रोधी टीकों को मंजूरी दी है, वे भारत में मौजूद कोरोना वायरस के बी1617 स्वरूप के खिलाफ प्रभावी हैं। भारत कोविड-19 के इस स्वरूप के कारण महामारी के सबसे बुरे दौर का सामना कर रहा है।

अमेरिका में राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. फ्रांसिस कोलिन्स ने कहा कि यह विश्लेषण कोविड-19 के स्वरूप और अमेरिका द्वारा स्वीकृत तीन प्रमुख टीकों के बारे में ताजा आंकड़ों पर आधारित है।

कोलिन्स ने मीडिया से कहा, ‘‘आंकड़ें आ रहे हैं और यह उत्साहजनक बात है कि अमेरिका द्वारा स्वीकृत टीके फाइजर, मॉडर्ना, जेएंडजे बी1617 नाम के इस स्वरूप के खिलाफ भी प्रभावी हैं।’’

इस हफ्ते की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा था कि भारत में पिछले साल पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का बी1617 स्वरूप 44 देशों में पाया गया है और यह ‘स्वरूप चिंताजनक’ है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बी1617 में संक्रमण फैलाने की दर अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US-approved vaccines are effective against the B1617 variant of the corona virus: officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे