अमेरिका ने आठ करोड़ 20 लाख डॉलर के हार्पून ज्वाइंट कॉमन टेस्ट सेट भारत को बेचने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: August 3, 2021 08:25 IST2021-08-03T08:25:46+5:302021-08-03T08:25:46+5:30

US allows sale of $802 million Harpoon Joint Common Test Set to India | अमेरिका ने आठ करोड़ 20 लाख डॉलर के हार्पून ज्वाइंट कॉमन टेस्ट सेट भारत को बेचने की अनुमति दी

अमेरिका ने आठ करोड़ 20 लाख डॉलर के हार्पून ज्वाइंट कॉमन टेस्ट सेट भारत को बेचने की अनुमति दी

वाशिंगटन, तीन अगस्त अमेरिका ने ‘हार्पून ज्वाइंट कॉमन टेस्ट सेट’ और उससे जुड़े उपकरण को आठ करोड़ 20 लाख डॉलर की अनुमानित कीमत पर भारत को बेचने की मंजूरी दे दी है।

पेंटागन की ‘डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी’ ने सोमवार को इस संबंध में अमेरिका को अधिसूचित किया।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रस्तावित विदेशी सैन्य बिक्री से मौजूदा और भविष्य के खतरों से निपटने की भारत की क्षमता बढ़ेगी। इस बिक्री के जरिए हार्पून मिसाइल के रखरखाव की भारत की क्षमता में लचीलापन और दक्षता आएगी तथा सैन्य बलों की अधिकतम तत्परता सुनिश्चित होगी।

पेंटागन ने कहा कि भारत को इस उपकरण को अपने सैन्य बलों में समायोजित करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी और इस उपकरण की प्रस्तावित बिक्री एवं सहयोग से क्षेत्र में बुनियादी सैन्य संतुलन में बदलाव नहीं आएगा।

उसने कहा, ‘‘सेंट लुइस, एमओ स्थित ‘द बोइंग कंपनी’ इसकी मुख्य ठेकेदार होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US allows sale of $802 million Harpoon Joint Common Test Set to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे