अमेरिका ने आसियान शिखर सम्मेलन में स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत की

By भाषा | Updated: November 14, 2020 13:25 IST2020-11-14T13:25:59+5:302020-11-14T13:25:59+5:30

US advocates free and open Indo-Pacific region at ASEAN summit | अमेरिका ने आसियान शिखर सम्मेलन में स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत की

अमेरिका ने आसियान शिखर सम्मेलन में स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 14 नवंबर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने एक स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत की है।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका-आसियान डिजिटल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, ओ'ब्रायन ने इस साझेदारी से अमेरिका और आसियान के देशों के एक अरब से अधिक लोगों की समृद्धि, सुरक्षा और भलाई के लिए मिलने वाले फायदे पर प्रकाश डाला।

उन्होंने स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अमेरिका की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया।

आसियान को दुनिया के सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं।

विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक रवैये के बीच बृहस्पतिवार को आसियान शिखर सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन शुरू हुआ था। दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ कई आसियान देशों के क्षेत्रीय विवाद हैं।

आसियान के 10 सदस्य देश इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यामां और कंबोडिया हैं।

ओ'ब्रायन ने डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत के रूप में शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जिन्होंने राष्ट्रपति की ओर से एक संदेश साझा किया जिसमें अमेरिका-आसियान रणनीतिक साझेदारी की पांचवीं वर्षगांठ पर बधाई दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US advocates free and open Indo-Pacific region at ASEAN summit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे