संयुक्त राष्ट्र समर्थित टीका आपूर्ति कार्यक्रम ने आपूर्ति में विलंब की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: March 25, 2021 22:40 IST2021-03-25T22:40:49+5:302021-03-25T22:40:49+5:30

UN-supported vaccine supply program warns of supply delays | संयुक्त राष्ट्र समर्थित टीका आपूर्ति कार्यक्रम ने आपूर्ति में विलंब की चेतावनी दी

संयुक्त राष्ट्र समर्थित टीका आपूर्ति कार्यक्रम ने आपूर्ति में विलंब की चेतावनी दी

जिनेवा, 25 मार्च (एपी) संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम ने एक भारतीय टीका निर्माता से नौ करोड़ खुराक की आपूर्ति मिलने में विलंब की घोषणा की है, जो निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों को महामारी से लड़ने के लिए महत्वाकांक्षी टीके की आपूर्ति की दिशा में बड़ा झटका है।

टीका गठबंधन ‘गावी’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आने के कारण यह विलंब हो सकता है, जिससे वहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पर घरेलू मांग बढ़ेगी। सीआईआई कोवैक्स कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण टीका निर्माता संस्थान है।

गावी ने कहा कि इस कदम से सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए जा रहे ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका की चार करोड़ खुराक प्रभावित होंगी, जो इस महीने कोवैक्स को आपूर्ति की जानी थी। साथ ही अगले महीने पांच करोड़ टीके मिलने की उम्मीद थी। गावी ने कहा कि इसने आपूर्ति हासिल करने वाले देशों को सूचित कर दिया है।

गावी ने कहा कि 64 देशों को टीके की आपूर्ति के लिए संस्थान से संपर्क किया गया है और संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम ने ‘‘संभावित विलंब को लेकर सभी प्रभावित देशों को सूचित कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN-supported vaccine supply program warns of supply delays

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे