सोमालिया के राजनीतिक संकट पर संयुक्त राष्ट्र ने आपात सत्र बुलाया

By भाषा | Updated: September 18, 2021 15:25 IST2021-09-18T15:25:48+5:302021-09-18T15:25:48+5:30

UN calls emergency session on Somalia's political crisis | सोमालिया के राजनीतिक संकट पर संयुक्त राष्ट्र ने आपात सत्र बुलाया

सोमालिया के राजनीतिक संकट पर संयुक्त राष्ट्र ने आपात सत्र बुलाया

संयुक्त राष्ट्र, 18 सितंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमालिया के राजनीतिक संकट पर शुक्रवार को आपात सत्र बुलाया। सोमालिया में गहराते संकट से चुनाव प्रक्रिया लंबित होने तथा पूर्व अफ्रीकी क्षेत्र के और अस्थिर होने की आशंका है।

संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की राजदूत बार्बरा वुडवार्ड ने सोमालिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता प्रकट की।

इससे पहले राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद ने बृहस्पतिवार को अपने बयान में कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल के अधिकारियों को नियुक्त करने तथा हटाने के अधिकार को निलंबित कर दिया है। यह दोनों नेताओं के तेजी से बिगड़ते रिश्तों में टकराव का ताजा मामला है।

वुडवर्ड ने कहा कि बढ़ते तनाव से चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है और देश में अल-शबाब आतंकवादियों से लेकर अन्य चुनौतियों के साथ ही एक संवैधानिक संकट जन्म ले सकता है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद को चुनाव प्रक्रिया को पटरी पर लाने के लिए दबाव बनाना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तेजी से अपने मतभेद सुलझा लें और सोमालिया के लिए आवश्यक सुरक्षा, शांति एवं स्थिरता भी सुनिश्चित हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN calls emergency session on Somalia's political crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे