ब्रिटेन: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने विश्वास मत जीता, 'पार्टीगेट स्कैंडल' को लेकर उनकी ही पार्टी के सांसदों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव

By विशाल कुमार | Published: June 7, 2022 07:17 AM2022-06-07T07:17:23+5:302022-06-07T07:18:36+5:30

कंजरवेटिव पार्टी के 359 सांसदों में से 148 ने उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया जिससे पार्टी में उनके नेतृत्व को गहरा झटका लगा है। जॉनसन को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ मतदान में कंजर्वेटिव पार्टी के कम से कम 180 सांसदों को उनके खिलाफ वोट करना होता।

uk-pm-boris-johnson-wins-confidence-vote partygate scnadal conservative-party | ब्रिटेन: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने विश्वास मत जीता, 'पार्टीगेट स्कैंडल' को लेकर उनकी ही पार्टी के सांसदों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव

ब्रिटेन: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने विश्वास मत जीता, 'पार्टीगेट स्कैंडल' को लेकर उनकी ही पार्टी के सांसदों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव

Highlightsकंजर्वेटिव पार्टी के 359 सांसदों में से 148 ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया।जॉनसन ने अपने 59 फीसदी (211) सांसदों का समर्थन हासिल किया।जॉनसन पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों में पार्टी करने का आरोप।

लंदन: पार्टीगेट स्कैंडल का सामना कर रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सोमवार को अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों द्वारा लाए गए विश्वास मत को हारने से बच गए।

हालांकि, कंजर्वेटिव पार्टी के 359 सांसदों में से 148 ने उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया जिससे पार्टी में उनके नेतृत्व को गहरा झटका लगा है।जॉनसन को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ मतदान में कंजर्वेटिव पार्टी के अधिकांश सांसदों (कम से कम 180) को उनके खिलाफ वोट करना होता।

परिणाम से पता चलता है कि जॉनसन ने अपने 59 फीसदी (211) सांसदों का समर्थन हासिल किया, जो कि 2018 में उनकी पूर्ववर्ती थेरेसा मे को विश्वास मत में दिए गए समर्थन से कम है।

गौरतलब है कि जॉनसन पर कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों में पार्टी करने का आरोप है। इस मामले को पार्टीगेट करार दिया गया है।

Web Title: uk-pm-boris-johnson-wins-confidence-vote partygate scnadal conservative-party

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे