ब्रिटेन के मंत्री ने ट्वीट को लेकर नाराजगी जताये जाने के बाद माफी मांगी

By भाषा | Updated: July 25, 2021 18:40 IST2021-07-25T18:40:49+5:302021-07-25T18:40:49+5:30

UK minister apologizes after expressing displeasure over tweet | ब्रिटेन के मंत्री ने ट्वीट को लेकर नाराजगी जताये जाने के बाद माफी मांगी

ब्रिटेन के मंत्री ने ट्वीट को लेकर नाराजगी जताये जाने के बाद माफी मांगी

लंदन, 25 जुलाई कोविड​​​​-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद पृथकवास में रह रहे ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने खुद के पूरी तरह से ‘‘ठीक होने’’ की घोषणा करने के लिए ट्विटर पर एक जानकारी पोस्ट की, लेकिन पोस्ट में उनके शब्दों के चयन को लेकर लोग नाराज हो गए।

इक्यावन साल के जाविद ने सभी से घातक वायरस से बचने के लिए टीके की खुराक लेने का आग्रह करते हुए कहा कि लोगों को अब कोरोना वायरस से ‘‘दुबक कर नहीं बैठना चाहिए।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यदि आपने अभी तक कोविड-19 का अपना टीका नहीं लिया है तो उसे लगवा लें क्योंकि हमें इस वायरस से दुबक कर बैठने के बजाय इसके साथ जीना सीखना है।’’ उन्होंने इस ट्वीट को रविवार को हटा दिया और उन पर आरोप लगने के बाद माफी मांगी। उन पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे लोगों के प्रति असंवेदनशील होने के आरोप लगाये गए।

लेबर पार्टी के छाया न्याय मंत्री डेविड लैमी ने कहा, ‘‘आपकी सरकार की निगरानी में कोविड से ब्रिटेन के 129,000 लोगों की मौत हुई है। खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख रहे लोगों को बदनाम न करें।’’

लिबरल डेमोक्रेट की स्वास्थ्य प्रवक्ता मुनीरा विल्सन ने कहा कि जाविद का ट्वीट "अपमानजनक" है, जब हजारों लोग कोविड-19 के साथ अस्पतालों में भर्ती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके लापरवाह शब्दों ने हर उस पुरुष, महिला और बच्चे का अपमान किया है, जिन्होंने नियमों का पालन किया है और दूसरों की रक्षा के लिए घर पर रहे हैं। उन्हें उन सभी से माफी मांगनी चाहिए, विशेष रूप से उन लाखों लोगों से जो दूसरों को संक्रमण बचा रहे हैं।’’

कुछ घंटे बाद जाविद ने फिर से ट्वीट किया और अंग्रेजी के शब्द ‘काउअर’ शब्द के इस्तेमाल के लिए माफी मांगी जिसका अर्थ होता है डर के मारे दुबक कर बैठना। उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने वह ट्वीट डिलीट कर दिया है जिसमें 'काउअर' शब्द का इस्तेमाल किया गया था। मैं इसको लेकर आभार व्यक्त कर रहा था कि टीके हमें एक समाज के रूप में वापस लड़ने में मदद करते हैं, लेकिन यह शब्द का खराब चयन था और मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों की तरह, मैंने इस भयानक वायरस से अपने प्रियजनों को खोया है और इसके प्रभाव को कभी कम नहीं करूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK minister apologizes after expressing displeasure over tweet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे