ऑस्ट्रेलिया में दो यात्री कोविड के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: November 28, 2021 17:51 IST2021-11-28T17:51:29+5:302021-11-28T17:51:29+5:30

Two travelers in Australia were found infected with the Omicron form of Kovid | ऑस्ट्रेलिया में दो यात्री कोविड के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए

ऑस्ट्रेलिया में दो यात्री कोविड के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए

हांगकांग, 28 नवंबर (एपी) ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने रविवार को पुष्टि की कि सिडनी पहुंचे दो विदेशी यात्री कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं।

ये दो यात्री 14 अन्य लोगों के उस समूह का हिस्सा हैं जो शनिवार को दक्षिणी अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया पहुंचा। उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे और दोनों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले रखी है। बाकी के 12 लोगों को पृथक रखा गया है।

न्यू साउथ वेल्स में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमित यात्री उन नौ अफ्रीकी देशों में से एक से आए हैं जहां से सिडनी में आने पर एक होटल में पृथक वास करने की आवश्यकता है। ये देश दक्षिण अफ्रीका, लेसोथो, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक, नामीबिया, इस्वातिनी, मलावी और सेशेल्स हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two travelers in Australia were found infected with the Omicron form of Kovid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे