दो पाकिस्तानी नागरिकों को थाईलैंड से प्रत्यर्पित कराकर अमेरिका लाया गया

By भाषा | Updated: July 31, 2021 09:39 IST2021-07-31T09:39:50+5:302021-07-31T09:39:50+5:30

Two Pakistani nationals extradited from Thailand and brought to America | दो पाकिस्तानी नागरिकों को थाईलैंड से प्रत्यर्पित कराकर अमेरिका लाया गया

दो पाकिस्तानी नागरिकों को थाईलैंड से प्रत्यर्पित कराकर अमेरिका लाया गया

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 31 जुलाई अमेरिका ने बड़ी मात्रा में देश में हेरोइन के आयात की कोशिश के आरोपों का सामना करने के लिए दो पाकिस्तानी नागरिकों का बैंकॉक से प्रत्यर्पण कराया है। संघीय मादक पदार्थ नियंत्रण एजेंसी ने यह जानकारी दी।

मुलाबख्श गोरगीच (43) और नियामतुल्ला गोरगीच (37) को थाईलैंड के अधिकारियों ने 11 अप्रैल को बैंकॉक में हिरासत में लिया था और उन्हें शुक्रवार को अमेरिका लाया गया। आरोप साबित होने पर दोनों को उम्रकैद की सजा हो सकती है।

बाद में, दोनों को न्यूयॉर्क में अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश सारा नेटबर्न के सामने पेश किया गया।

अमेरिकी अटॉर्नी ऑड्रे स्ट्रॉस ने आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिका में थोक में हेरोइन की तस्करी की।

औषधि प्रवर्तन प्रशासन विभाग के मुताबिक एशिया में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले मुलाबख्श और नियामतुल्ला ने 2019 के अंत में अमेरिका में आयात के लिए कई किलोग्राम मात्रा में हेरोइन खरीदने में रुचि रखने वाले उन व्यक्तियों के साथ संवाद करना और मिलना शुरू किया, जिनके बारे में उनका मानना ​​था कि वे हेरोइन के तस्कर थे।

असल में, वे लोग डीईए के निर्देश पर काम कर रहे गोपनीय सूत्र थे और एक डीईए का अंडरकवर एजेंट था जो न्यूयॉर्क में रहने वाला हेरोइन वितरक बनकर उनसे मिल रहा था।

दोनों पर अमेरिका में हेरोइन के आयात की कोशिश का आरोप तय किया गया है।

हालांकि, मुलाबख्श पर अमेरिका में हेरोइन के आयात की साजिश रचने का एक और आरोप है। प्रत्येक आरोप में अधिकतम उम्रकैद की सजा और न्यूनतम 10 साल कैद की सजा का प्रावधान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Pakistani nationals extradited from Thailand and brought to America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे