ब्रिटेन में होने वाली जांच में दो और कथित सरकारी कार्यक्रमों को किया जाएगा शामिल

By भाषा | Updated: December 9, 2021 21:00 IST2021-12-09T21:00:10+5:302021-12-09T21:00:10+5:30

Two more alleged government programs will be included in the investigation in Britain | ब्रिटेन में होने वाली जांच में दो और कथित सरकारी कार्यक्रमों को किया जाएगा शामिल

ब्रिटेन में होने वाली जांच में दो और कथित सरकारी कार्यक्रमों को किया जाएगा शामिल

लंदन, नौ दिसंबर (एपी) ब्रिटेन की सरकार ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि की कि लगभग एक साल पहले कंजर्वेटिव प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालयों में लॉकडाउन का कथित उल्लंघन कर आयोजित हुई क्रिसमस पार्टी की जांच में सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता वाले दो और कार्यक्रमों को भी शामिल किया जाएगा।

सांसदों को दिए एक बयान में, कैबिनेट कार्यालय मंत्री माइकल एलिस ने उस जांच के लिए संदर्भ की शर्तें रखीं जिसका आदेश जॉनसन ने बुधवार को दिया था। जांच का यह आदेश तब दिया गया जब यह आरोप लगाये गए कि अधिकारियों ने कोरोना वायरस के उन नियमों की धज्जियां उड़ायीं जो अन्य के लिए लागू किए गए थे।

प्राथमिक आरोप 18 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री के 10 डाउनिंग सेंट कार्यालयों में एक कार्यक्रम से संबंधित है। इसके बारे में कहा जाता है कि अधिकारियों ने ऐसे समय में शराब, भोजन, खेल और उत्सव का आनंद लिया था जब महामारी पर काबू के नियमों के तहत अधिकांश सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध था।

लीक हुए एक वीडियो में वरिष्ठ कर्मियों को कथित पार्टी का मजाक उड़ाते हुए देखा गया। इसके बाद बुधवार को जॉनसन के सलाहकारों में से एक ने इस्तीफे दे दिया और प्रधानमंत्री जॉनसन पर दबाव पड़ा। जॉनसन का कहना रहा है कि उनसे कहा गया था कि कोई नियम नहीं तोड़ा गया।

एलिस ने कहा कि जांच में 27 नवंबर, 2020 को डाउनिंग स्ट्रीट में कथित तौर पर आयोजित एक कार्यक्रम और 10 दिसंबर को शिक्षा विभाग में हुए एक अन्य कार्यक्रम को भी शामिल किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more alleged government programs will be included in the investigation in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे