अमेरिकी सलाहकार समिति में दो भारतीय-अमेरिकी शामिल, जो बाइडन ने किया नियुक्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 12, 2023 07:36 AM2023-03-12T07:36:33+5:302023-03-12T07:42:54+5:30

अमेरिका की ‘व्यापार नीति एवं वार्ता’ की सलाहकार समिति के लिए दो भारतीय-अमेरिकी नागरिक नामित किए गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इन नामों का ऐलान किया।

Two Indian-American CEOs in US cdvisory committee, Joe Biden announces | अमेरिकी सलाहकार समिति में दो भारतीय-अमेरिकी शामिल, जो बाइडन ने किया नियुक्त

जो बाइडन ने दो भारतीय-अमेरिकी सीईओ को अमेरिकी सलाहकार समिति में नियुक्त किया (फाइल फोटो)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दो भारतीय-अमेरिकी नागरिक फ्लेक्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेवती अद्वैती और नेचुरल रिसोर्सेज डिफेंस काउंसिल के सीईओ मनीष बापना को ‘व्यापार नीति एवं वार्ता’ की सलाहकार समिति के लिए नामित किया है।

बाइडन ने 14 लोगों को सलाहकार समिति में नियुक्त करने का ऐलान किया। इसमें रेवती अद्वैती, मनीष बापना, टिमोथी माइकल ब्रोस, थॉमस एम कॉनवे, एरिका आरएच फुच्स, मार्लन ई किम्पसन, रयान, शोंडा येवेट स्कॉट, एलिजाबेथ शलर, नीना स्ज़लोसबर्ग-लैंडिस और वेंडेल पी वीक्स शामिल हैं। व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई।

यह समिति अमेरिकी व्यापार नीति के विकास, क्रियान्वयन और प्रशासन के मामलों पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों को समग्र नीतिगत सलाह देती है। व्हाइट हाउस ने कहा कि 2019 में फ्लेक्स की सीईओ का पद संभालने के बाद से अद्वैती कंपनी की रणनीतिक दिशा तय करने और फ्लेक्स को बदलाव के जरिये अग्रणी बनाये रखने के लिए जिम्मेदार रही हैं।

यह कंपनी विनिर्माण में एक नये युग को परिभाषित कर रही है। उन्हें लगातार चार साल फॉर्च्यून की उद्योग में सबसे शक्तिशाली महिलाओं और बिजनेस टुडे की भारत में सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया।

व्हाइट हाउस ने कहा कि मनीष बापना नेचुरल रिसोर्सेज डिफेंस काउंसिल (एनआरडीसी) के अध्यक्ष और सीईओ हैं। एनआरडीसी ने पिछली आधी सदी में कई पर्यावरणीय उपलब्धियां दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपने 25 साल के करियर में बापना की नेतृत्व भूमिकाएं गरीबी और जलवायु परिवर्तन की मूल वजह से निपटने पर केंद्रित रही हैं।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Two Indian-American CEOs in US cdvisory committee, Joe Biden announces

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे