रूस में मई के मध्य तक धीमी हुई ट्विटर की गति, प्रशासन ने फिलहाल ब्लॉक करने से किया इनकार

By भाषा | Updated: April 5, 2021 21:10 IST2021-04-05T21:10:23+5:302021-04-05T21:10:23+5:30

Twitter slows down in Russia by mid-May, administration refuses to block at present | रूस में मई के मध्य तक धीमी हुई ट्विटर की गति, प्रशासन ने फिलहाल ब्लॉक करने से किया इनकार

रूस में मई के मध्य तक धीमी हुई ट्विटर की गति, प्रशासन ने फिलहाल ब्लॉक करने से किया इनकार

मॉस्को, पांच अप्रैल (एपी) रूसी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि वे मई के मध्य तक ट्विटर की गति धीमी रखेंगे लेकिन फिलहाल इस सोशल मीडिया मंच को ब्लॉक नहीं करेंगे क्योंकि उसने प्रतिबंधित सामग्री को तेजी से हटाने का काम शुरू कर दिया है।

रूसी सरकार और सोशल मीडिया मंच के बीच हाल में जारी खींचतान के बाद इस घोषणा को विराम के तौर पर देखा जा रहा है। ट्विटर पर आरोप है कि उसने रूस में विरोध बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

रूस के सरकारी संचार निगरानीकर्ता रोस्कोम्नादजोर ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि ट्विटर बच्चों को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने वाली सामग्री हटाने में विफल रहा है, इसके अलावा वह बाल यौन सामग्री और मादक पदार्थ संबधी जानकारी भी नहीं हटा सका।

एजेंसी ने 10 मार्च को घोषणा की थी कि वह मंच पर तस्वीर और वीडियो अपलोड करने की गति सीमित कर रही है और एक हफ्ते से कम समय बाद ही धमकी दी कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह मंच को एक महीने के भीतर ब्लॉक कर देगी।

इन आरोपों के जवाब में ट्विटर ने कहा कि उसकी बाल यौन सामग्री, आत्महत्या को प्रोत्साहन और मादक पदार्थ की बिक्री के मामले में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है।

रोस्कोम्नादजोर ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उसने ट्विटर के फैसले के मद्देनजर सोशल मीडिया मंच को ब्लॉक नहीं करने का निर्णय किया है।

एजेंसी ने बताया कि ट्विटर ने 3100 बाल यौन सामग्री, मादक पदार्थ और आत्महत्या से जुड़ी सामग्री में से 1900 को हटा ली है, और प्रतिबंधित सामग्री हटाने की गति बढ़ा दी है, जिसके मद्देनजर यह फैसला किया गया है।

उल्लेखनीय है कि रूसी अधिकारियों ने इस साल के शुरुआत में सोशल मीडिया मंच की आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि उसने विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को जेल से रिहा करने की मांग को लेकर हजारों लोगों की सड़क पर उतरने में मदद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Twitter slows down in Russia by mid-May, administration refuses to block at present

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे