WATCH: लाइव इंटरव्यू के बीच तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन को हुई पेट में दिक्कत, कुछ देर बाद वापस लौटने पर बताई तकलीफ-मांगी माफी

By आजाद खान | Published: April 26, 2023 11:17 AM2023-04-26T11:17:46+5:302023-04-26T11:39:31+5:30

लाइव इंटरव्यू के दौरान शो को बीच में ही रोकने पर बोलते हुए तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा है कि ‘कल और आज कड़ी मेहनत की थी। इसलिए मुझे पेट में दिक्कत हो गई है।’ यही नहीं इसके लिए उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी है।

Turkish President Erdogan had stomach problem during live interview apologized after returning after some time video | WATCH: लाइव इंटरव्यू के बीच तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन को हुई पेट में दिक्कत, कुछ देर बाद वापस लौटने पर बताई तकलीफ-मांगी माफी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Next
Highlightsलाइव इंटरव्यू के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है।ऐसे में कुछ देर के बाद वे फिर से इंटरव्यू में लौटे थे और अपनी तकलीफ पर बोला है। जारी वीडियो में राष्ट्रपति एर्दोगन को थका हुआ देखा गया है।

इस्तांबुल:सोशल मीडिया पर तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें लाइव शो के दौरान इंटरव्यू को बीच में ही रोकते हुए पाया गया है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति एर्दोगन की तबियत खराब हो गई थी इस कारण उन्होंने लाइव इंटरव्यू को बीच में ही छोड़ दिया है। यह घटना मंगलवार को घटी है जब वे एक टीवी को इंटरव्यू दे रहे थे। 

जारी वीडियो में यह देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन काफी थके हुए है और बात करते हुए उनकी आंखों में पानी दिखाई दे रहा है। हालांकि इस घटना के बाद राष्ट्रपति एर्दोगन ने लोगों से इसके लिए माफी भी मांगी है और कुछ देर के बाद वे इंटरव्यू में फिर से शामिल भी हुए थे। 

क्या दिखा वीडियो में 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में यह देखने को मिला है कि तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन उल्के टीवी और कनाल 7 के लाइव शो में इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान एक पत्रकारी उन से सवाल पूछ रहा था और वे इसका जवाब दे रहे थे। वीडियो के शुरू होने पर राष्ट्रपति एर्दोगन को एक सवाल का जवाब देते हुए देखा गया है। इसके बाद कैमरा पत्रकार के तरफ हो जाता है और वह सवाल कर रहा होता है कि इसी वक्त यह घटना घटी है। 

जारी वीडियो में यह देखा गया है कि पत्रकार जब सवाल पूछ लेता है तो कैमरे के पीछे से उसे कुछ इशारा किया जाता है और वह अपनी सीट से उठ जाता है और कैमरा हिलता दिखाई देता है। बताया जा रहा है कि करीब 10 या 15 मिनट बाद राष्ट्रपति एर्दोगन दोबारा आते है और इंटरव्यू को जारी रखते है। उन्होंने इस घटना के लिए लोगों से माफी भी मांगी है। 

अपनी तबियत पर क्यो बोले राष्ट्रपति एर्दोगन

करीब 10 से 15 मिनट के बाद राष्ट्रपति एर्दोगन फिर से इंटरव्यू में लौटे और बीच में शो रोके के बारे में बोला है। उन्होंने कहा है कि ‘कल और आज कड़ी मेहनत की थी। इसलिए मुझे पेट में दिक्कत हो गई है।’ फर्सपोर्ट की एक खबर के अनुसार, यह इंटरव्यू निर्धारित समय से 90 मिनट देर से शुरू हुआ, ऐसे में इंटरव्यू के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें इसे बीच में ही रोकना पड़ा है। 

69 साल के राष्ट्रपति एर्दोगन पिछले 20 साल से तुर्की के कमान संभाले हुए है, लेकिन इसी साल मई में होने वाले चुनाव में उन्हें विपक्ष से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस बात का खुलासा हाल के एक पोल में हुआ है। ऐसे में राष्ट्रपति एर्दोगन की तबियत के बारे में जानने के बाद विपक्षी नेता केमल किलिकडारोग्लू ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी है। 
 

Web Title: Turkish President Erdogan had stomach problem during live interview apologized after returning after some time video

विश्व से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे