Toshakhana corruption case: अदियाला जेल में रहेंगे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी, रिमांड 11 दिन के लिए बढ़ाई और सुनवाई 19 अगस्त तक स्थगित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2024 06:15 PM2024-08-09T18:15:20+5:302024-08-09T18:37:29+5:30

Toshakhana corruption case: न्यायाधीश राणा ने तोशाखाना के नये भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान और बुशरा बीबी की 10 दिन की रिमांड समाप्त होने के बाद इसे 11 और दिनों के लिए बढ़ा दिया।

Toshakhana corruption case Former PM Imran Khan and wife Bushra Bibi will remain Adiala jail remand extended 11 days hearing adjourned till August 19 | Toshakhana corruption case: अदियाला जेल में रहेंगे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी, रिमांड 11 दिन के लिए बढ़ाई और सुनवाई 19 अगस्त तक स्थगित

file photo

HighlightsToshakhana corruption case: एक साल से अधिक समय से अदियाला जेल में बंद हैं।Toshakhana corruption case: पत्नी 49 वर्षीय बीबी भी जेल में बंद हैं।Toshakhana corruption case: रिमांड के दौरान केवल दो बार जांच टीम के साथ सहयोग किया था।

Toshakhana corruption case:पाकिस्तान की एक जवाबेदही अदालत ने तोशाखाना के नए भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की रिमांड 11 दिनों के लिए बढ़ा दी है। मीडिया में शुक्रवार को जारी की गई खबरों में यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार' में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा की अध्यक्षता में रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में स्थापित अस्थायी अदालत कक्ष में बृहस्पतिवार को मामले की सुनवाई की गई।

न्यायाधीश राणा ने तोशाखाना के नये भ्रष्टाचार मामले में खान और बीबी की 10 दिन की रिमांड समाप्त होने के बाद इसे 11 और दिनों के लिए बढ़ा दिया। पाकिस्तान-तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख नेता इमरान खान (71) कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले एक साल से अधिक समय से अदियाला जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी 49 वर्षीय बीबी भी उनके साथ जेल में बंद हैं।

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने अदालत को बताया कि खान ने पिछले 10 दिनों की रिमांड के दौरान केवल दो बार जांच टीम के साथ सहयोग किया था। भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था ने अदालत से मामले की जांच के लिए अतिरिक्त 14 दिन की रिमांड सौंपने का अनुरोध किया था। खबर में बताया गया कि हालांकि, अदालत ने दलीलें सुनने के बाद खान की प्रत्यक्ष रिमांड 11 दिन के लिए बढ़ाई और मामले की सुनवाई 19 अगस्त तक स्थगित कर दी। खान और बीबी पहले ही तोशाखाना के नये भ्रष्टाचार मामले के संबंध में 24 दिन की रिमांड अवधि को पूरा कर चुके हैं।

एनएबी ने इस मामले में खाना और बीबी पर तोशाखाना से आभूषण सेट खरीदने और कानून का उल्लंघन कर उसे बेचने का आरोप लगाया। एनएबी ने उनके खिलाफ ताजा तोशाखाना मामला तब दर्ज किया जब पिछले महीने जिला एवं सत्र न्यायालय ने गैर-इस्लामिक विवाह मामले में उनकी दोषसिद्धि को खारिज कर दिया था।

अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि दोनों को तत्काल रिहा कर दिया जाना चाहिए, जब तक कि वे अन्य मामलों में वांछित न हों। तोशाखाना मामले में बृहस्पतिवार को हुई सुनवाई के बाद खान ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार दो महीने में गिर जाएगी।

खबर में उनके हवाले से कहा गया है, ''ये मूर्ख यह नहीं समझ रहे हैं कि इस सरकार के पास दो महीने से अधिक का समय नहीं है। सरकार दो महीने में गिर जाएगी।'' इमरान खान ने कहा, "मेरे पास बहुत समय है, लेकिन उनके (शासकों के) पास समय खत्म होता जा रहा है।"

खान ने कहा कि वह सत्ताधारियों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे, चाहे सरकार उन्हें कितने भी लंबे समय तक जेल में रखे। उन्होंने कहा, ''समझौता वह व्यक्ति करता है जिसने अपराध किया हो। मेरे पास विदेश में कोई धन नहीं है और न ही देश के बाहर मेरी कोई संपत्ति है।''

Web Title: Toshakhana corruption case Former PM Imran Khan and wife Bushra Bibi will remain Adiala jail remand extended 11 days hearing adjourned till August 19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे