इंस्टाग्राम पर आया टिकटॉक जैसा फीचर नया ‘रील्स’, जानें क्या हैं इसमें खास

By भाषा | Published: August 6, 2020 05:22 PM2020-08-06T17:22:04+5:302020-08-06T17:22:04+5:30

टिकटॉक बंद होने के बाद इंस्टाग्राम ने नया फिचर रिल्स की पेशकश की है।अपने इंस्टाग्राम खाते पर 15 सेकेंड के छोटे वीडियो साझा कर सकेंगे।

Tiktok-like feature Reels introduced on Instagram | इंस्टाग्राम पर आया टिकटॉक जैसा फीचर नया ‘रील्स’, जानें क्या हैं इसमें खास

इंस्टाग्राम पर आया टिकटॉक जैसा फीचर नया ‘रील्स

Highlightsफेसबुक ने टिकटॉक जैसा फीचर अपने इंस्टाग्राम मंच पर ‘रील्स’ नाम से पेश किया है। इंस्टाग्राम खाते पर 15 सेकेंड के छोटे वीडियो साझा कर सकेंगे।

न्यूयॉर्क: फेसबुक ने टिकटॉक जैसा फीचर अपने इंस्टाग्राम मंच पर ‘रील्स’ नाम से पेश किया है। इसके माध्यम से उपयोक्ता अपने इंस्टाग्राम खाते पर 15 सेकेंड के छोटे वीडियो साझा कर सकेंगे। गौरतलब है कि चीन विरोधी धारणा के चलते दुनियाभर में टिकटॉक का विरोध हो रहा है। डेटा सुरक्षा को लेकर भारत जैसे देश ने भी टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसे में ‘रील्स’ की पेशकश से फेसबुक को अपनी पकड़ बनाने में मदद मिलेगी। 

इससे पहले कंपनी ने स्नैपचैट से प्रतिस्पर्धा में इंस्टाग्राम मंच पर ही ‘स्टोरी’ फीचर पेश किया था जिसे बाद में फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी डाल दिया गया। स्टोरी फीचर में उपयोक्ता किसी फोटो या वीडियो को 24 घंटे के लिए डाल सकते हैं। उसके बाद वह स्वत: गायब हो जाती है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग को अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों के फीचर का क्लोन बनाने के चलते अमेरिकी संसद में 29 जुलाई को उनकी पेशगी के दौरान कठिन सवालों का सामना करना पड़ा था।

 इंस्टाग्राम पर रील्स के वीडियो स्टोरी फीचर के साथ-साथ पेज पर ‘रील्स’ खंड के तहत भी साझा किया जा सकता है। कंपनी रील्स फीचर को प्रायोगिक तौर पर भारत और ब्राजील जैसे बाजारों में पेश कर चुकी है। अब कंपनी भारत, ब्राजील समेत अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, जापा, ऑस्ट्रेलिया और अन्य 50 देशों में शुरू करने जा रही है।

वहीं माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन के स्वामित्व वाली वीडियो ऐप पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी के बाद कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेचने को मजबूर है। कंपनी के अमेरिका अकेले में करीब 10 करोड़ उपयोक्ता हैं।

Web Title: Tiktok-like feature Reels introduced on Instagram

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे