नेपाल के 'शाही परिवार' पर छाया टिकटॉक का खुमार, पूर्व राजकुमारी और उनकी बेटी का टिक-टॉक वीडियो वायरल

By अजीत कुमार सिंह | Published: June 9, 2020 10:19 PM2020-06-09T22:19:43+5:302020-06-09T22:19:43+5:30

नेपाल की पूर्व राजकुमारी हिमानी शाह और उनकी दो बेटियों का एक नेपाली गाने पर डांस करते हुए टिक-टॉक वीडियो वायरल. हिमानी का ये टिक-टॉप डेब्यू है. हिमानी नेपाल की राजगद्दी के तत्कालीन पूर्व युवराज पारस की वाइफ है. हिमानी का जन्म भारत में हुआ है, वीडियो में अपनी बेटियों पूर्णिका और कृतिका के साथ नेपाली गाने ‘गुरुस को फेड मुनी’ पर डांस कर रही है.

Tik-tok video of former Nepal princess and her daughter goes viral. | नेपाल के 'शाही परिवार' पर छाया टिकटॉक का खुमार, पूर्व राजकुमारी और उनकी बेटी का टिक-टॉक वीडियो वायरल

हिमानी इस वक्त थाईलैंड में अपनी बेटियों के साथ हैं. फोटो( सोशल मीडिया)

Highlightsहिमानी की बेटी पूर्णिका के टिक-टॉक अकाउंट का नाम माई रिपब्लिका है।हिमानी इस समय थाईलैंड में फंसी हुई हैं, वो अपनी बेटियों से मिलने गई थीं जो पढ़ाई कर रही हैं. 1,800 लोगों ने वीडियो शेयर किया है, नेपाल में मौजूद पूर्व युवराज पारस शाह ने भी वीडियो का शेयर कर लिखा है ‘‘मेरा परिवार’’.

काठमांडू: टिक-टॉक वीडियो का खुमार नेपाल के पूर्व शाही परिवार तक भी पहुंच गया है। नेपाल की पूर्व राजकुमारी हिमानी शाह और उनकी दो बेटियों का एक नेपाली गाने पर नृत्य करने का टिक-टॉक वीडियो वायरल हुआ है। हिमानी पहली बार टिक-टॉक पर सामने आई हैं। उनकी बेटी पूर्णिका ने हाल में अपना टिक-टॉक अकाउंट माई रिपब्लिका नाम से बनाया है। हिमानी नेपाली राजगद्दी के तत्कालीन उत्तराधिकारी पूर्व युवराज पारस की पत्नी हैं। भारत में जन्मी हिमानी वीडियो में अपनी बेटियों पूर्णिका और कृतिका के साथ नेपाली गाने ‘गुरुस को फेड मुनी’ पर नृत्य करती नजर आ रही हैं।

हिमानी इस समय कोरोना वायरस की महामारी को नियंत्रित करने के लिए वैश्विक यात्रा पर लगी रोक की वजह से थाईलैंड में फंसी हुई हैं। वह अपनी बेटियों से मिलने गई थीं जो वहां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। काले रंग के परिधान में 43 वर्षीय हिमानी बेटियों के साथ कदम से कदम मिला कर नृत्य करती हुई दिख रही हैं।

इस वीडियो को पूर्णिका ने सोमवार को टिक टॉक अकाउंट पर अपलोड किया था और अब यह नेपालियों के बीच वायरल हो गया है। पूर्णिका ने वीडियो के साथ लिखा, ‘‘ हमें यह हमारी मां से मिला है। पूरी ईमानदारी से हम कह रहे हैं हमारी मां खास हैं।’’ पूर्णिका के इस वीडियो को मंगलवार सुबह तक 17 हजार लोग पसंद कर चुके हैं जबकि करीब एक हजार लोगों ने टिप्पणी की है। वहीं करीब 1,800 लोगों ने वीडियो का साझा किया है। इस समय नेपाल में मौजूद पूर्व युवराज पारस शाह ने भी वीडियो का साझा करते हुए लिखा है ‘‘मेरा परिवार’’। 

Web Title: Tik-tok video of former Nepal princess and her daughter goes viral.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे