रॉकफोर्ड (अमेरिका), 27 दिसंबर (एपी) अमेरिका के इलिनोइस स्थित एक बॉलिंग एली में शनिवार रात को एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। इस मामले में एक व्यक्ति को आरोपित किया गया है।
वाइनबागो काउंटी स्टेट के अटॉर्नी जे हैनली ने कहा कि फ्लोरिडा के रहने वाले ड्यूक वेब (37) को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
रॉकफोर्ड पुलिस के प्रमुख डैन ओ शिया ने रविवार की सुबह एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि गोलीबारी के तुरंत बाद वेब को हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में मारे गये व्यक्तियों की उम्र 73, 65 और 69 वर्ष है। उन्होंने उनके नाम नहीं बताये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।