इंडियानापोलिस में गोलीबारी में पुलिस अधिकारी समेत तीन घायल, संदिग्ध की मौत

By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:18 IST2021-08-12T20:18:52+5:302021-08-12T20:18:52+5:30

Three injured, including police officer, suspect killed in shooting in Indianapolis | इंडियानापोलिस में गोलीबारी में पुलिस अधिकारी समेत तीन घायल, संदिग्ध की मौत

इंडियानापोलिस में गोलीबारी में पुलिस अधिकारी समेत तीन घायल, संदिग्ध की मौत

इंडियानापोलिस (अमेरिका), 12 अगस्त (एपी) इंडियानापोलिस में एक घरेलू हिंसा से संबंधित मामले में गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत तीन लोग घायल हो गए जबकि एक संदिग्ध की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों को बुधवार रात करीब नौ बजे शहर के उत्तरपूर्व में स्थित एक अपार्टमेंट में बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने घर के अंदर के लोगों से संपर्क साधने की कोशिश की और बाहर से वे जांच कर ही रहे थे कि संदिग्ध ने अधिकारियों पर गोली चला दी। एक गोली एक अधिकारी के पैर में लग गई।

अधिकारी की हालत स्थिर बताई गई है।

इस पर स्वात टीम प्रतिक्रिया देते हुए अंदर गई और वहां उन्हें एक लड़की और एक महिला गोली के ज़ख़्म के साथ मिली। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई गई है।

वहीं संदिग्ध भी गोली के जख़्म के साथ मिला। ऐसा प्रतीत हुआ कि उसने खुद ही गोली मारी। उसे एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपार्टमेंट से तीन और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three injured, including police officer, suspect killed in shooting in Indianapolis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे